पंजाबी जूतियां आमतौर पर पूरी बंद होती है, जिसे गर्मी में पहनना अनकंफर्टेबल हो सकता है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में आप बैक ओपन+फ्रंट एंब्रॉयडरी पंजाबी जूती चुन सकती हैं।
बैक ओपन जूती में आप इस तरह से खुली हवादार जूतियां भी खरीद सकती हैं, जिसमें बेज कलर बेस में देकर ऊपर गोल्डन और व्हाइट मोतियों की डिटेलिंग की हुई है।
गोल्डन कलर की जूतियां हर आउटफिट के साथ जा सकती हैं। आप इस तरह से गोल्डन जरी वर्क की हॉरिजेंटल स्ट्राइप्स वाली जूती खरीद सकती हैं, जिसे पीछे से ओपन रखा गया है।
पंजाबी सूट या धोती स्टाइल पैंट्स के साथ आप इस तरह की जूती कैरी करें, जिसमें ब्लैक कलर का वेलवेट फैब्रिक ऊपर दिया हुआ है। मिरर वर्क की डिटेलिंग है और बैक ओपन है।
एथेनिक आउटफिट के साथ आप इस तरह की हैवी पर्ल वर्क की हुई बैक ओपन जूती पहन सकती हैं। जिसमें क्रिस क्रॉस पैटर्न में मोतियों की डिटेलिंग दी हुई है।
ब्लैक कलर की जूती आप समर में किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। जिसमें फ्रंट पोर्शन पॉइंटेड देकर मोर का जरी वर्क किया गया है।
आप हर आउटफिट के साथ अलग-अलग जूती नहीं लेना चाहती, तो इस तरह की मल्टी कलर बैक ओपन जूती में इन्वेस्ट करें। जिसमें सॉफ्ट सोल देकर फ्रंट में जिगजैग मल्टीकलर स्ट्राइप्स है।