गर्मियों में खुला-खुला होगा एहसास, पहनें बैक ओपन ट्रेंडी फुटवियर
Hindi

गर्मियों में खुला-खुला होगा एहसास, पहनें बैक ओपन ट्रेंडी फुटवियर

बैक ओपन जूती की खासियत
Hindi

बैक ओपन जूती की खासियत

पंजाबी जूतियां आमतौर पर पूरी बंद होती है, जिसे गर्मी में पहनना अनकंफर्टेबल हो सकता है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में आप बैक ओपन+फ्रंट एंब्रॉयडरी पंजाबी जूती चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram@juttiland
स्टोन+मोती वर्क एंब्रायडरी जूती
Hindi

स्टोन+मोती वर्क एंब्रायडरी जूती

बैक ओपन जूती में आप इस तरह से खुली हवादार जूतियां भी खरीद सकती हैं, जिसमें बेज कलर बेस में देकर ऊपर गोल्डन और व्हाइट मोतियों की डिटेलिंग की हुई है।

Image credits: Instagram@juttiland
गोल्डन बैक ओपन जूती
Hindi

गोल्डन बैक ओपन जूती

गोल्डन कलर की जूतियां हर आउटफिट के साथ जा सकती हैं। आप इस तरह से गोल्डन जरी वर्क की हॉरिजेंटल स्ट्राइप्स वाली जूती खरीद सकती हैं, जिसे पीछे से ओपन रखा गया है।

Image credits: Instagram@juttiland
Hindi

ब्लैक मिरर वर्क जूती

पंजाबी सूट या धोती स्टाइल पैंट्स के साथ आप इस तरह की जूती कैरी करें, जिसमें ब्लैक कलर का वेलवेट फैब्रिक ऊपर दिया हुआ है। मिरर वर्क की डिटेलिंग है और बैक ओपन है।

Image credits: Instagram@juttiland
Hindi

हैवी पर्ल वर्क जूती

एथेनिक आउटफिट के साथ आप इस तरह की हैवी पर्ल वर्क की हुई बैक ओपन जूती पहन सकती हैं। जिसमें क्रिस क्रॉस पैटर्न में मोतियों की डिटेलिंग दी हुई है।

Image credits: Instagram@juttiland
Hindi

पॉइंटेड बैक ओपन जूती

ब्लैक कलर की जूती आप समर में किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। जिसमें फ्रंट पोर्शन पॉइंटेड देकर मोर का जरी वर्क किया गया है।

Image credits: Instagram@libas_punjabijutti
Hindi

मल्टी कलर बैक ओपन जूती

आप हर आउटफिट के साथ अलग-अलग जूती नहीं लेना चाहती, तो इस तरह की मल्टी कलर बैक ओपन जूती में इन्वेस्ट करें। जिसमें सॉफ्ट सोल देकर फ्रंट में जिगजैग मल्टीकलर स्ट्राइप्स है।

Image credits: Instagram@charanpadukaofficial

बिना एसी के घर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल, गर्मी में ये टिप्स बचाएगी बिजली भी

हर उम्र के लिए बेस्ट है गोल्डन साड़ी, अपने लुक के अनुसार करें स्टाइल

चोटी पर आकर अटकेगा सबका दिल! बैसाखी में चुनें Harshaali से 6 हेयरस्टाइल

1/2 मीटर कपड़े में सिल जाएगा ब्लाउज, बनवाएं नुसरता भरुचा से 7 Blouse