आलिया कट सूट हर बॉडी टाइप पर परफेक्टली फिट होता है। इसमें ब्रेस्ट पोर्शन के पास लेस या जरी से डिटेलिंग की जाती है और नीचे प्लीट्स डालकर साइड ओपन छोड़ा जाता है।
ब्लैक कलर के जॉर्जेट फैब्रिक के साथ आप आलिया कट सूट बनवा सकती हैं। जिसमें व्हाइट कलर का नेकलाइन वर्क किया हुआ है। इसे फुल स्लीव्स पैटर्न में बनाया गया है।
रेड कलर का फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक लेकर आप उससे एल्बो स्लीव्स आलिया कट सूट बनवाएं। 1 मीटर ट्रेंडी लेस लेकर इससे ब्रेस्ट एरिया पर डिटेलिंग करवा कर खूबसूरत सा लुक दें।
पर्पल कलर के कॉटन सिल्क फैब्रिक में आप इस तरीके का स्ट्रेट कट आलिया कट सूट भी बनवा सकती हैं। जिसमें फ्रंट में प्लीट्स दी हुई है और सिल्वर कलर का डिटेलिंग वर्क है।
रेड कलर के जॉर्जेट फैब्रिक के साथ आप फ्लेयर आलिया कट सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ स्ट्रेट कट पैंट बनवाएं। गोल्डन कलर की लेस से डिटेलिंग करवाएं।
अगर आप किसी शादी पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरीके का व्हाइट बेस में ग्रीन हैंड वर्क किया हुआ आलिया कट सूट पहनें। जिसमें घेर पर भी लीफ प्रिंट डिजाइन दिया हुआ है।
क्रेप फैब्रिक में आप डिजिटल प्रिंट आलिया कट सूट भी बनवा सकती हैं। जिसमें फ्लोरल डिजाइन दिया गया है और उसके साथ हैंड वर्क से नेकलाइन और ब्रेस्ट एरिया के पास वर्क किया है।