नायरा कट हुआ पुराना, आलिया कट का है जमाना, बनवाएं हवादार सूट
Hindi

नायरा कट हुआ पुराना, आलिया कट का है जमाना, बनवाएं हवादार सूट

आलिया कट सूट की खासियत
Hindi

आलिया कट सूट की खासियत

आलिया कट सूट हर बॉडी टाइप पर परफेक्टली फिट होता है। इसमें ब्रेस्ट पोर्शन के पास लेस या जरी से डिटेलिंग की जाती है और नीचे प्लीट्स डालकर साइड ओपन छोड़ा जाता है।

Image credits: Instagram@lumier_de_fashionhub
ब्लैक आलिया कट सूट
Hindi

ब्लैक आलिया कट सूट

ब्लैक कलर के जॉर्जेट फैब्रिक के साथ आप आलिया कट सूट बनवा सकती हैं। जिसमें व्हाइट कलर का नेकलाइन वर्क किया हुआ है। इसे फुल स्लीव्स पैटर्न में बनाया गया है।

Image credits: Instagram@favoritekurthihouse
फ्लोरल प्रिंट आलिया कट सूट
Hindi

फ्लोरल प्रिंट आलिया कट सूट

रेड कलर का फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक लेकर आप उससे एल्बो स्लीव्स आलिया कट सूट बनवाएं। 1 मीटर ट्रेंडी लेस लेकर इससे ब्रेस्ट एरिया पर डिटेलिंग करवा कर खूबसूरत सा लुक दें।

Image credits: Instagram@favoritekurthihouse
Hindi

पर्पल आलिया कट सूट

पर्पल कलर के कॉटन सिल्क फैब्रिक में आप इस तरीके का स्ट्रेट कट आलिया कट सूट भी बनवा सकती हैं। जिसमें फ्रंट में प्लीट्स दी हुई है और सिल्वर कलर का डिटेलिंग वर्क है।

Image credits: Instagram@favoritekurthihouse
Hindi

रेड आलिया कट सूट विद स्ट्रेट कट पैंट

रेड कलर के जॉर्जेट फैब्रिक के साथ आप फ्लेयर आलिया कट सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ स्ट्रेट कट पैंट बनवाएं। गोल्डन कलर की लेस से डिटेलिंग करवाएं।

Image credits: Instagram@classic_curves07
Hindi

व्हाइट हैवी वर्क आलिया कट सूट

अगर आप किसी शादी पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरीके का व्हाइट बेस में ग्रीन हैंड वर्क किया हुआ आलिया कट सूट पहनें। जिसमें घेर पर भी लीफ प्रिंट डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@pretty._.petals
Hindi

डिजिटल प्रिंट आलिया कट सूट

क्रेप फैब्रिक में आप डिजिटल प्रिंट आलिया कट सूट भी बनवा सकती हैं। जिसमें फ्लोरल डिजाइन दिया गया है और उसके साथ हैंड वर्क से नेकलाइन और ब्रेस्ट एरिया के पास वर्क किया है।

Image credits: Instagram@lumier_de_fashionhub

60 रु में मिलेगी हीरे सी चमक! Rhinestone Lace का करें 5 तरीकों से इस्तेमाल

सिल्क साड़ी में लगेंगी और भी संस्कारी, पहनें यूनिक और ट्रेंडी नेकलेस

बच्चों की पेंटिंग उठेगी नाच, पेंसिल के छिलके से बनाएं 7 अमेजिंग क्राफ्ट

गर्मियों में खुला-खुला होगा एहसास, बंद जूती की जगह पहनें बैक ओपन ट्रेंडी फुटवियर