डिसेंट और स्टाइलिश लुक चाहिए तो इकत ब्लाउज को प्लेन सिलवाने के बजाए इस तरह के की-होल ब्लाउज डिजाइन में बनवाएं, ये डिजाइन आपके लुक को देगी ट्रेंडीनेस।
कॉलर नेकलाइन के साथ ये शर्ट पैटर्न में इकत ब्लाउज आपके साड़ी को प्रॉपर फॉर्मल लुक देने वाला है, ब्लाउज का ये पैटर्न सरकारी मेमसाब के लिए शानदार है।
गर्मियों में लीनन कॉटन साड़ी को देना चाहती हैं ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक तो आप इस तरह के खूबसूरत बेल स्लीव वाली इकत ब्लाउज पहन मॉडर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं।
ऑफिस के लिए साड़ी पहनने वाली हैं, या फिर स्कूल और कॉलेज के लिए, फॉर्मल लुक चाहिए तो आप इस तरह के स्टैंड कॉलर नेकलाइन वाली इकत ब्लाउज बनवा सकती हैं।
बोटनेट लाइन में ये डोरी ब्लाउज दिखने में जितना शानदार है, पहनने के बाद साड़ी के साथ खूब जचेगा। इस ब्लाउज के साथ आप रेड या ऑरेंज कलर की खादी, कॉटन साड़ी पहन सकती हैं।
इकत ब्लाउज में आपको कई स्टाइलिश और क्लासी ब्लाउज के डिजाइन आपको मिल जाएगा, जिसमें से ये पफ स्लीव ब्लाउज बॉटम टेसल के साथ आपको देगा खूबसूरत लुक।