लड़के होंगे गोरी बाहों के दीवाने, पहनें Sleeveless Kurti की ये डिजाइन
Hindi

लड़के होंगे गोरी बाहों के दीवाने, पहनें Sleeveless Kurti की ये डिजाइन

अजरख प्रिंट स्लीवलेस कुर्ती
Hindi

अजरख प्रिंट स्लीवलेस कुर्ती

अजरख में अक्सर ब्लैक, ब्राउन और मरून का शेड ज्यादा पॉपुरल है, लेकिन ये ब्लैक कलर में बूटा अजरख प्रिंट स्लीवलेस कुर्ती के काफी प्यारा लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
बाघ प्रिंट स्लीवलेस कुर्ती
Hindi

बाघ प्रिंट स्लीवलेस कुर्ती

बाघ प्रिंट आजकल काफी ट्रेंड में है, ऑफिस वियर के लिए क्लासी और कंफर्टेबल स्लीवलेस कुर्ती देख रहे हैं, तो ये डिजाइन आपके लुक बनाएगा सुपर ग्लैमरस।

Image credits: Pinterest
फ्लोरल प्रिंट कुर्ती
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कुर्ती

फ्लोरल प्रिंट में कुर्ती की ये स्लीवलेस पैटर्न गर्मियों में आरामदायक होने के साथ साथ पहनने में भी कंफर्टेबल और दिखने में स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर नेकलाइल स्ट्रेट स्लीवलेस कुर्ती

स्लीवलेस सूट या फिर कुर्ती में आपको अगर फ्लेयर्ड पैटर्न नहीं पसंद तो कोई बात नहीं, आप अपने लिए स्ट्रेट कुर्ती के ये स्क्वायरनेकलाइन वाली डिजाइन भी देख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉल्टर नेकलाइल कॉटन स्लीवलेस कुर्ती

हॉल्टर नेकलाइन की ये कॉटन कुर्ती आपको स्लीवलेस पैटर्न में मिल जाएगी, साथ ही इसकी कंफर्टेबल फैब्रिक कॉटन और खादी में समर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कुर्ती

गर्मियों में घर, ऑफिस और आउटिंग के लिए लोग कंफर्टेबल और हल्का कपड़ा पहनना पसंद करते हैं, ये सिंपल फ्लेयर्ड पैटर्न में फ्लोरल प्रिंट कुर्ती समर वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest

गोरी बाहें छूने को बेकरार होंगे सैंया जी, रात में पहनें ये Ikat Blouse

ऑफिस में लगेंगी फुल ऑन मेमसाब, कॉटन साड़ी पहन करें ये Trendy Hairstyle

नायरा कट हुआ पुराना, आलिया कट का है जमाना, गर्मियों में बनवाएं हवादार सूट

60 रु में मिलेगी हीरे सी चमक! Rhinestone Lace का करें 5 तरीकों से इस्तेमाल