अगर आप शॉर्ट मिनी ड्रेस पहनना चाहती हैं तो कंफर्ट रहने के लिए आप इस तरह के ब्लॉक बूट्स चुनें। ये आपके लुक को बेहतर बनाते हैं।
शॉर्ट ड्रेस के साथ हमेशा लंबी हाइट वाले बूट्स ही पहनें। इससे आप सर्दी से भी बच जाएंगी और साथ में आपका स्टाइल भी काफी बोल्ड लगेगा।
पीप टो बूटीज काफी अलग और आकर्षित होते हैं। इसकी खासियत ये है कि इसे आप विंटर के साथ ही गर्मियों में भी पहन सकती हो। इसे स्किनी जींस के साथ पहन सकती हैं।
अगर आप मिडी स्टाइल ड्रेस के साथ बूट्स कैरी करने का सोच रही हैं तो हील्स वाले बूट्स पहनें। इससे आपका लुक और ज्यादा क्लासी लगेगा। साथ ही बेल्ट लगाकर फिगर को खूबसूरत बनाएं।
बोरिंग आउटफिट को थाई हाई बूट्स के सहारे आप क्लासी लुक दे सकती हैं। चाहे ये बूट्स स्वेड के हो या फिर लेदर के दोनों ही काफी अच्छे लगते हैं।
मोटो बूट्स पहनकर आप मॉर्डन लुक पा सकती हैं। ये आपको रेग्युलर मॉर्डन लुक देते हैं और स्टाइलिश लगते हैं। सर्दी में इसे पहन कर एक डिफरेंट लुक पा सकती हैं।
गर्ल्स एंकल बूट्स ट्राई कर सकती हैं, ये न सिर्फ ठंडी से बचाते हैं बल्कि क्लासी लुक भी देते हैं। इसे आप ऑफिस और पार्टी दोनों जगह पर पहन कर जा सकती हैं।