Hindi

Baisakhi पर पूरा पटियाला बनेगा दीवाना! पहनकर निकलें 7 देसी पटियाला सूट

Hindi

मिरर वर्क पटियाला सूट

बैसाखी के मौके पर आप भी मीरा चोपड़ा की तरह पीले रंग का सूट पहन सकती हैं। सूट पर शीशे और लाल धागे की कढ़ाई हो रखी है, जो उनकी ड्रेस के लुक को और खास बना रही हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गोटा पट्टी पटियाला सूट

बैसाखी के लिए क्या पहनें इस उलझन को दूर करने के लिए हिमांशी के लुक की मदद ले सकती हैं। इसमें उन्होंने हरे रंग का गोटा पट्टी वाला पटियाला सूट पहना है, जो फेस्टिवल के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

बूटी व जरदोजी वर्क पटियाला सूट

शहनाज गिल का ये बूटी वर्क जरदोजी वाला पटियाला भी बहुत ही शानदार है। इसमें उनके कुर्ते पर हैवी वर्क किया गया है और दुपट्टे पर मैचिंग लेस लगी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क पटियाल

बैसाखी पर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो हैवी भी हो, लेकिन सिंपल भी लगे, तो सोनम का यह लुक बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें उन्होंने नीले रंग का हैवी एंब्रायडरी वाला पटियाला चुना है।

Image credits: social media
Hindi

नायरा कट पटियाला सूट

बैसाखी के जश्न पर खास लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो जेनेलिया के इस लुक की मदद से आप अपने लिए नायरा कट पटियाला सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ हल्का दुपट्टा बेस्ट लुक दे रहा है।

Image credits: social media
Hindi

पेंपलम स्टाइल पटियाला सूट

लीक के हटकर फैशन ट्राई करना है तो इस तरह का पेंपलम स्टाइल पटियाला सूट बनवाएं। साथ में कंट्रास्ट लहरिया दुपट्टा लेंगी तो ये आपका यूनिक लुक क्रिएट कर सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

लेस वर्क पटियाला सूट

अगर आप बैसाखी पर कुछ लाइट पहनना चाहती हैं, तो शनाया का यह सूट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस सूट में सिंपल सेल वर्क है और पूरा सूट प्लेन रखा गया है।

Image credits: Instagram

लगेंगी स्वर्ग की अप्सरा सरीखे, पहनें रामनवी में ये 10 रंग की साड़ियां

'ऐसी औरते होती हैं बुरी, कभी नहीं करनी चाहिए इनसे शादी'

स्कंदमाता-कात्यायनी की पूजा में पहनें ये रंग, फिर देखो कैसे होगी कृपा!

भूमि पेडनेकर के 10 ब्लाउज डिजाइन, जिनका ट्रेंड नहीं होगा कभी OLD