स्कंदमाता-कात्यायनी की पूजा में पहनें ये रंग, फिर देखो कैसे होगी कृपा!
Other Lifestyle Apr 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क हर मौसम और ओकेजन के लिए बेस्ट है। पूरी तरह से ट्रडिशनल स्टाइल वाली इस साड़ी को आप नवरात्रि पूजा में पहनकर अपना एथनिक लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रोकेड लहंगा
ब्रोकेड वो फैब्रिक है जिस पर सोने या चांदी के धागों से कढ़ाई की जाती है। इससे बने लहंगे को भी आप इस नवरात्र में शाही लुक के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेडी टू वियर साड़ी
अगर आपको तैयार होने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना है तो आप श्वेता की तरह ऐसी रेडी टू वियर साड़ी का ऑप्शन भी आजमा सकती हैं। इसमें आपको कई बेहतरीन चॉइस मिल जाएंगी।
Image credits: shweta tiwari instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ अनारकली लहंगा
ट्रेडिशनल और रॉयल लुक पाने के लिए आपको अपने वॉर्डरोब में इस तरह का फ्लोरलेंथ अनारकली लहंगा जरूर रखना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क टिश्यू साड़ी
आजकल एकबार फिर से टिश्यू साड़ियों का क्रेज वापस आ गया है। ऐसे में आप चाहें तो लाइट से लेकर हैवी तक अपनी चॉइस के मुताबिक ये साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
शरारा सलवार सूट
फ्री स्टाइल के सूट में सबसे ऊपर नाम शरारा का होता है। आप इस ओकेजन फ्रेंडली लुक के लिए इस तरह का स्टाइलिश पिंक शरारा भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चुनरी स्टाइल साड़ी
माता की पूजा हो और चुनरी साड़ियों का जिक्र ना हो ऐसा भला हो सकता है क्या। आप पूजा में पिंक शेड की चुनरी ले सकती हैं। इसे बेल्ट या अपर के साथ स्टाइल करें।