बनारसी सिल्क हर मौसम और ओकेजन के लिए बेस्ट है। पूरी तरह से ट्रडिशनल स्टाइल वाली इस साड़ी को आप नवरात्रि पूजा में पहनकर अपना एथनिक लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
ब्रोकेड वो फैब्रिक है जिस पर सोने या चांदी के धागों से कढ़ाई की जाती है। इससे बने लहंगे को भी आप इस नवरात्र में शाही लुक के लिए चुन सकती हैं।
अगर आपको तैयार होने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना है तो आप श्वेता की तरह ऐसी रेडी टू वियर साड़ी का ऑप्शन भी आजमा सकती हैं। इसमें आपको कई बेहतरीन चॉइस मिल जाएंगी।
ट्रेडिशनल और रॉयल लुक पाने के लिए आपको अपने वॉर्डरोब में इस तरह का फ्लोरलेंथ अनारकली लहंगा जरूर रखना चाहिए।
आजकल एकबार फिर से टिश्यू साड़ियों का क्रेज वापस आ गया है। ऐसे में आप चाहें तो लाइट से लेकर हैवी तक अपनी चॉइस के मुताबिक ये साड़ी खरीद सकती हैं।
फ्री स्टाइल के सूट में सबसे ऊपर नाम शरारा का होता है। आप इस ओकेजन फ्रेंडली लुक के लिए इस तरह का स्टाइलिश पिंक शरारा भी वियर कर सकती हैं।
माता की पूजा हो और चुनरी साड़ियों का जिक्र ना हो ऐसा भला हो सकता है क्या। आप पूजा में पिंक शेड की चुनरी ले सकती हैं। इसे बेल्ट या अपर के साथ स्टाइल करें।