बैसाखी के इस शुभ अवसर पर आपको और आपके प्रियजनों को खुशियों और आशीर्वाद की शुभकामनाएं। बैसाखी की शुभकामनाएं!
आपको आनंदमय और रंगीन बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार आपके जीवन में नए अवसरों की शुरुआत का प्रतीक हो।
वाहेगुरु का आशीर्वाद आज और हमेशा आपके साथ रहे। बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई, तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ मिलकर सब बंधु भाई।
अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और खूब बधाइयां!
नाच ले, गा ले हमारे साथ, आई है बैसाखी खुशियों के साथ, मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा और ना कर तू दुनिया की परवाह।
खुशियां हो ओवर फ्लो, मस्ती कभी न हो लो, अपना सुरूर छाया रहे, दिल में भरा प्यार रहे, शोहरत की हो बौछार, ऐसा हो बैसाखी का त्योहार।
यह बैसाखी आपको नई संभावनाएं, नई आशा और नया आशीर्वाद प्रदान करें। बैसाखी की लख लख बधाइयां।
चारों तरफ नई फसल की बहार है, देखो आया बैसाखी का त्योहार है भंगड़ा, गिद्दा पाओ खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ।
सुबह से शाम तक रहे वाहे गुरु की कृपा, ऐसे ही गुजरे हर एक दिन, न कभी हो किसी से गिला-शिकवा, एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
समर में मिनी स्कर्ट में फ्लॉन्ट करें कमरियां, 8 सेलेब्स से लें टिप्स
300रु में मिलेगा Celebrity Look, खरीदें इस तरह की 7 सूती Short Kurti
आलसी लड़कियों के लिए 5 कोरियाई ब्यूटी हैक्स,बिना मेहनत चमक उठेगा चेहरा
देवरानी को दिखाना है ठाठ, तो ट्राई करें प्रियंका मोहन के 8 ब्लाउज