समर में मिनी स्कर्ट में फ्लॉन्ट करें कमरियां, 8 सेलेब्स से लें टिप्स
Hindi

समर में मिनी स्कर्ट में फ्लॉन्ट करें कमरियां, 8 सेलेब्स से लें टिप्स

मल्टीकलर प्रिंट स्कर्ट
Hindi

मल्टीकलर प्रिंट स्कर्ट

समर में पसीने को दूर भगाने के लिए आप मल्टी कलर मिनी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप जोड़ सकती हैं। सारा अली खान के इस लुक्स से आप आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
डेनिम मिनी स्कर्ट विद टॉप
Hindi

डेनिम मिनी स्कर्ट विद टॉप

डेनिम एवरग्रीन होता है। किसी भी वक्त इसे पहनकर स्टाइल कर सकती हैं। आप जाह्नवी की तरह साइड कट मिनी स्कर्ट के साथ क्रॉट शर्ट टॉप चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
ब्लैक चेक मिनी स्कर्ट विद कोट
Hindi

ब्लैक चेक मिनी स्कर्ट विद कोट

अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल हैं तो फिर कृति के इस लुक को चुरा सकती हैं। गर्मी में आप ब्लैक प्रिंट मिनी स्कर्ट के साथ ब्लैक टॉप और ऊपर से समर कोट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर मिनी स्कर्ट

वैसे तो आलिया का यह लुक काफी वाइब्रेंट हैं। लेकिन आप लेदर जैकेट के साथ व्हाइट या ब्लैक क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। आप इसे शर्ट के साथ भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट मिनी स्कर्ट

श्वेता तिवारी का यह बॉसी लुक काफी खूबसूरत है। वॉलवेट मिनी स्कर्ट के साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लैक क्रॉप टॉप पहना है। इसके साथ शॉर्ट जैकेट पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस मिनी स्कर्ट

अब अगर आपको नाइट पार्टी में या पार्टनर के साथ डिस्को में जाना है तो फिर शिल्पा शेट्टी के इस लुक को चुरा सकती हैं। सीक्वेंस मिनी स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कॉटन स्कर्ट विद शर्ट

कैटरीना कैफ का यह लुक काफी एलिगेंट है। उन्होंने प्रिटेंड कॉटन स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट पहना है। जो काफी कूल लुक क्रिएट कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो मिनी स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

अगर आप येलो स्कर्ट चुन रही है तो फिर इसके साथ ब्लैक टॉप या मैचिंग टॉप पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप करके समर में बाहर निकलें। बालों का बन बनाए। खुले बाल में आपको गर्मी लग सकती है।

Image credits: Instagram

300रु में मिलेगा Celebrity Look, खरीदें इस तरह की 7 सूती Short Kurti

आलसी लड़कियों के लिए 5 कोरियाई ब्यूटी हैक्स,बिना मेहनत चमक उठेगा चेहरा

देवरानी को दिखाना है ठाठ, तो ट्राई करें प्रियंका मोहन के 8 ब्लाउज

NMACC में नीता अंबानी का ठाठ, पैठनी से लेकर तसर सिल्क साड़ी में दिखीं