देवरानी ससुराल में सबसे हटके और रॉयल दिखना चाहती हैं, तो प्रियंका मोहन की तरह लाइट पिंक कलर की साड़ी पर थ्रेड वर्क किया हुआ बंद गले का हाफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी करके रॉयल लुक पाएं।
व्हाइट और गोल्डन बॉर्डर वाली सिंपल साड़ी के साथ आप स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो व्हाइट बेस में ही डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। इसके साथ झुमकियां पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी के ऊपर अगर आप एकदम डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो इसके साथ ऑरेंज कलर में बनारसी प्रिंट का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनकर एकदम डिफरेंट और क्लासी स्टाइल पाएं।
किसी भी ओकेजन या पार्टी के लिए आपके वार्डरोब में एक फुल स्लीव्स ब्लैक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। इसे आप ब्लैक कलर की साड़ी, कंट्रास्ट साड़ी या किसी भी सिंपल सी साड़ी पेयर कर सकती हैं।
प्रियंका मोहन की तरह रॉयल लुक के लिए आप बेज कलर की साड़ी के ऊपर उसी से मिलता हुआ एल्बो स्लीव्स हैवी वर्क किया हुआ ब्लाउज पहने और उसके साथ स्लीव्स पर नीचे लटकन लगवाएं।
किसी भी प्लेन सिल्क या टिशू साड़ी के ऊपर एकदम डिफरेंट और ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप वी नेक एल्बो स्लीव्स बनारसी ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसके ऊपर गोल्डन जरी वर्क है।
बोल्ड और सिजलिंग लुक अपनाने के लिए आप प्लेन रेड ग्रीन साड़ी पर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद तो लगा ही देगा और सबसे डिफरेंट लुक भी देगा।