नहीं लटकेगी होगी हैवी ब्रेस्ट, जब पहनेंगी मोनालिसा सी 10 ब्लाउज
Other Lifestyle Apr 12 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
साड़ी में कमाल लगती है मोनालिसा
भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा साड़ी में बहुत खूबसूरत लगती है। ट्रेडिशनल से लेकर बोल्ड लुक तक वो साड़ी में नजर आती है। इसके पीछे वजह उनका ब्लाउज डिजाइन है।
Image credits: Monalisa instagram
Hindi
वी-नेक ब्लाउज डिजाइन
इस तस्वीर में मोनालिसा ने साड़ी के साथ जरी वर्क से सजे स्लीवलेस वी-नेक ब्लाउज पहना है। हल्का डीप नेकलाइन होने की वजह से वो ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा बोल्ड लुक क्रिएट कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीट हार्ट नेकलाइन
'नजर' फेम साड़ी के साथ ग्रीन कलर का स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज को पहना है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ खुले पल्लू की साड़ी अच्छी लग रही है।
Image credits: Our own
Hindi
वी -नेक स्ट्रैप ब्लाउ
अगर आप भी ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ कुछ अलग ब्लाउज पहनना चाहती है तो भोजपुरी अदाकारा के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
डबल डोरी ब्रालेट ब्लाउज
मोनालिसा ब्रालेट ब्लाउज में अपने हैवी ब्रेस्ट को फ्लॉन्ट कर रही हैं। उनके ब्लाउज में डबल डोरी लगाकर खूबसूरत लुक दिया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैप डीप नेकलाइन ब्लाउज
राउंड कट में बनी स्ट्रैप डीप नेकलाइन ब्लाउज काफी बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है। मोनालिसा ने नेट की साड़ी के साथ इस ब्लाउज को पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज
हैवी ब्रेस्ट की महिलाएं इस तरह के ब्लाउज को भी पहन सकती हैं। क्रॉप टॉप डिजाइन ब्लाउज में वन साइड डोरी लगाकर पीछे से बांधा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
राउंड नेकलाइन ब्लाउज
वैसे तो राउंड नेकलाइन वाला ब्लाउज ही ज्यादातर महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। लेकिन मोनालिसा के इस डिजाइन को खास इसके स्लीव्स ने बनाया है। जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डोरी स्वीट हार्ट ब्लाउज
अगर आप साड़ी के साथ बोल्ड लुक पाना चाहती है तो फिर इस मोनालिसा के इस ब्लाउज को पहन सकती हैं। लेकिन ख्याल रखें, इस तरह के ब्लाउज पहनते वक्त थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।