Hindi

मिर्जापुर की 'बीना भाभी' के 10 ब्लाउज, हर साइज के ब्रेस्ट पर चलेगा

Hindi

मिर्जापुर की बीना भाभी

मिर्जापुर सीरीज में बोल्ड रोल निभाने वाली बीना भाभी को भला कौन भूल सकता है। इस सीरीज से वो सबके दिलों में राज करने लगीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में लगती हैं बवाल

रसिका दुग्गल साड़ी में कमाल की खूबसूरत लगती हैं। अगर क्लासिकल और एलिगेंट लुक पाना है तो आप इनके स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। तो चलिए दिखाते हैं उनका लुक्स।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

प्लेन शिफॉन की साड़ी के साथ रसिका ने बनारसी वी-नेक ब्लाउज पहन रखा है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज में वो ऑसम लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्रश्ड साड़ी विद श्रग ब्लाउज

मेटेलिक क्रश्ड साड़ी के साथ ‘मंटो’ ने श्रग ब्लाउज को जोड़ा है। डार्क कलर के ब्लाउज और साड़ी में वो काफी एलिगेंट लग रही हैं। यंग गर्ल इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

स्लीवलेस पैटर्न में बना वी-नेक ब्लाउज में रसिका बोल्ड लुक दे रही हैं। येलो शिफॉन की साड़ी के साथ उन्होंने ईयरिंग्स और माथे पर बिंदी लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज

ब्लैक साड़ी पर बहुत ही सुंदर व्हाइट डिजाइन बनाया गया है। अगर आप सोफिस्टिकेटेड लुक पाना चाहती है तो रसिका के इस डिजाइनर साड़ी की कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंडलूम साड़ी विद प्लेन ब्लाउज

खूबसूरत हैंडलूम साड़ी के साथ रसिका ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। गर्मी के मौसम में इस तरह की साड़ी काफी खूबसूरत लगती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉलर ब्लाउज विद नेट साड़ी

नेट की व्हाइट साड़ी के साथ कॉलर ब्लाउज बहुत ही सुंदर लुक दे रहा है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप किसी भी रंग की साड़ी को जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

राउंडनेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने ट्रांसपेरेंट साड़ी पहना है। उनका यह क्यूट लुक आप किसी भी ओकेजन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी विद स्ट्रैप ब्लाउज

रेड फ्लोरल सिल्क साड़ी के साथ अदाकारा ने स्ट्रैप ब्लाउज को जोड़ा है। गले में चोकर और सिंपल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

बैसाखी पर लगेंगी रब्बा को प्यारी, जब पहनेंगी सुरवीन चावला जैसी 8 ड्रेस

Pet Day: एक बार देखों तो प्यार हो जाए, 10 क्यूट डॉग और कैट ब्रीड्स

Summer Cool है ये मलमल कॉटन साड़ी, 500-1K में मिलेगा धांसू लुक

बुआ बोलेंगी खूब सरस छे!जब पहनेंगी डिजाइनर अंजलि फोगाट की 10 साड़ी