Hindi

Summer Cool है ये मलमल कॉटन साड़ी, 500-1K में मिलेगा धांसू लुक

Hindi

मलमल कॉटन साड़ी की खासियत

मलमल का कपड़ा बहुत हल्का होता है, जिसे सादी बुनाई वाले सूती कपड़े से बनाया जाता है। गर्मियों के मौसम में यह कपड़े बहुत कंफर्टेबल और हवादार होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू एंड व्हाइट कॉटन साड़ी

ब्लू बेस में व्हाइट प्रिंटेड डिजाइन वाली मलमल कॉटन साड़ी आपको एकदम कूल लुक दे सकती है। इसके साथ व्हाइट कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें और सिंपल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन मलमल कॉटन साड़ी

कंगना रनौत की तरह अगर आप स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो प्याजी कलर की प्लेन मलमल कॉटन साड़ी पहनें, जिसमें ग्रे कलर का बॉर्डर दिया हुआ और इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक मलमल कॉटन साड़ी

ब्लैक बेस में गोल्डन और ग्रे कलर की स्ट्राइप्स वाली मलमल की कॉटन साड़ी आपको गर्मियों में एकदम स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक दे सकती है।

Image credits: social media
Hindi

पोल्का डॉट मलमल साड़ी

लाइट और डार्क ब्लू बेस में आप रेड पोल्का डॉट वाली मलमल की साड़ी भी कैरी कर सकती है। उसके साथ व्हाइट कलर का ब्लाउज पहने और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

इंडिगो प्रिंट्स करें ट्राई

मलमल की साड़ी पर इंडिगो प्रिंट्स बहुत स्टाइलिश लगते हैं। जैसे ब्लू बेस में व्हाइट कलर के प्रिंट्स इस साड़ी में दिए है और इसे व्हाइट कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

चेक्स मलमल कॉटन साड़ी

गर्मियों में विद्या बालन के लुक को भी आप रीक्रिएट करके एकदम क्लासी लुक पा सकती हैं। जैसे वह येलो कलर के ब्लाउज के साथ रेड, येलो, ग्रीन कलर की चेक्स वाली साड़ी पहनी हुई है।

Image credits: social media

बुआ बोलेंगी खूब सरस छे!जब पहनेंगी डिजाइनर अंजलि फोगाट की 10 साड़ी

Navratri Day 3 पर पहनें 7 लाल चटक ब्लाउज, फिर करें चंद्रघंटा की पूजा

मां चंद्रघंटा बरसाएंगी कृपा, नवरात्रि के तीसरे दिन पहने 8 ग्रीन साड़ी

सादगी की लगेंगी मूरत! अगर बनवा लिए Jaya Kishori जैसे 7 Blouse Designs