Navratri Day 3 पर पहनें 7 लाल चटक ब्लाउज, फिर करें चंद्रघंटा की पूजा
Other Lifestyle Apr 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:our own
Hindi
फुल स्लीव्स शीर लुक ब्लाउज
आप कट स्लीव्स ब्लाउज से बोर हो चुकी हैं तो शीर फैब्रिक में ऐसे फुल स्लीव वियर कर सकती हैं या चाहें तो फुल स्लीव्स के साथ भी इसे तैयार करा सकती हैं। इससे साड़ी लुक और अच्छा लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
लीक के हटकर कुछ पहनना है तो ऐसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज लें। इसमें आपका ब्रेस्ट साइज अजीब नहीं लगेगा। साथ ही आपको लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा।
Image credits: social media
Hindi
हाई नेक ब्लाउज डिजाइन
हाई नेक ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। ये ना सिर्फ छोटे ब्रेस्ट साइज गर्ल्स पर अच्छे लगते हैं बल्कि इसे साड़ी-लहंगा हर किसी के साथ आप ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्क्वेयर शेप ब्लाउज डिजाइन
फुल स्लीव में ही आप नेकलाइन को थोड़ा डीप यू या स्क्वेयर शेप में डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको मार्केट में भी 500 से 1500 रुपये में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
चोली कट स्टाइल ब्लाउज
चोली कट ब्लाउज भी आप नवरात्रि पर वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के लिए आप डीप वी नेकलाइन या यू नेकलाइन के साथ इसे तैयार कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पेंप्लम स्टाइल ब्लाउज
मार्केट से आप इस तरह के रेडिमेड पेंप्लम स्टाइल ब्लाउज खरीद सकती हैं। इसके साथ आपको साड़ी सिलेक्शन का खास ध्यान रखना पड़ेगा। तभी यह ब्लाउज अच्छा लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
सीक्विन वर्क ब्लाउज डिजाइन
अगर आपको कुछ अलग स्लीव्स तैयार करानी है वो ऐसी डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। इससे ब्लाउज हैवी लगेगा। साथ ही इस सीक्विन ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी के साथ वियर करें।