सादगी की लगेंगी मूरत! अगर बनवा लिए Jaya Kishori जैसे 7 Blouse Designs
Other Lifestyle Apr 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
चोलीकट गोल्डन वर्क ब्लाउज
सिल्क की साड़ी के साथ चोलीकट गोल्डन डिजाइन वर्क वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। चोलीकट ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप फैंसी स्लीव्स बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कॉटन मिरर वर्क ब्लाउज
अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में थोड़ा फैंसी ब्लाउज पहनना चाहती हैं। तो मिरर वर्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। कॉटन फैब्रिक साड़ी के साथ यह ब्लाउज काफी अच्छा लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थानी प्रिंट स्टाइल ब्लाउज
आप चाहें तो इस तरह के ब्लाउज को एल्बो स्लीव्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के राजस्थानी प्रिंट स्टाइल ब्लाउज गर्ल पर काफी सुंदर लगे हैं और कंफर्टेबल भी रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल गोल्डन लेस ब्लाउज
जया हमेशा सिंपल ब्लाउज कैरी करना पसंद करती हैं। उनका ये सिंपल गोल्डन लेस वाला ब्लाउज डिजाइन आप भी बनवा सकती हैं। आप चाहें तो डीप नेक करवा लें।
Image credits: social media
Hindi
डुअल कलर साटन ब्लाउज
आप फ्रिंज कट या बटरफ्लाई स्लीव्स वाले ब्लाउज से बोर हो गई हैं तो इस तरह का डुअल कलर साटन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसका गला सिंपल ही रखवाएं।
Image credits: social media
Hindi
बोट नेक स्टाइल ब्लाउज
आज के समय में बोट नेक वाले ब्लाउज काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं। इस तरह के ब्लाउज आप नाइट पार्टी के लिए भी कैरी कर सकती हैं। ये आपको काफी सिंपल और रॉयल लुक देंगे।