Hindi

Pet Day: एक बार देखों तो प्यार हो जाए, 10 क्यूट डॉग और कैट ब्रीड्स

Hindi

गोल्डन रिट्रीवर

अपने दोस्ताना व्यवहार, गोल्डन हेयर और इमोशनल आईज के साथ गोल्डन रिट्रीवर्स लोगों का मन मोह लेते हैं।

Image credits: pixabay
Hindi

साइबेरियन हस्की

साइबेरियन हस्की अपनी आकर्षक नीली या बहुरंगी आंखों और लंबे बालों के लिए जाने जाते हैं। यह रॉयल और अट्रैक्टिव डॉग हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ऑस्ट्रेलियाई शेफर्ड

ऑस्ट्रेलियाई शेफर्ड अपने बुद्धिमान और एनर्जेटिक बिहेवियर के साथ-साथ शानदार हेयर कलर और पैटर्न के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शेटलैंड शीपडॉग

शेटलैंड शीपडॉग के पास सुंदर, लहराने वाले कोट होता है। इनका बिहेवियर काफी अच्छा होता है। 

Image credits: social media
Hindi

सामोयड

सामोयड अपने रोएंदार, सफ़ेद कोट और खूबसूरत मुस्कान के लिए प्रसिद्ध हैं। यह उन्हें सबसे सुंदर और आकर्षक कुत्तों की नस्लों में से एक बनाता है।

Image credits: Getty
Hindi

पर्शियन कैट

फ़ारसी बिल्ली

पर्शियन कैट अपने लंबे, शानदार बालों के लिए जाना जाता है। खूबसूरत आइज और सॉफ्ट नेचर के लिए यह फेमस है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेन कून

मेन कून अपने बड़े साइज, गुच्छेदार कान और खूबसूरत पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है। यह मिलनसार स्वभाव का होता है।

Image credits: social media
Hindi

सायामीस कैट

सायामीस कैट अपनी आकर्षक नीली बादाम के आकार की आंखों, चिकने कोट और मुखर और सॉफ्ट नेचर के लिए फेसम होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रैगडोल

रैगडोल आकर्षक नीली आंखों और रेशमी, अर्ध-लंबे बालों वाली बड़ी कोमल बिल्लियां हैं जो विभिन्न प्रकार के सुंदर पैटर्न और रंगों में आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बंगाल कैट

बंगाल कैट के बालों पर सुंदर तेंदुए जैसे निशान होते हैं, साथ ही उनका शरीर चिकना और मांसल होता है।

Image credits: social media

Summer Cool है ये मलमल कॉटन साड़ी, 500-1K में मिलेगा धांसू लुक

बुआ बोलेंगी खूब सरस छे!जब पहनेंगी डिजाइनर अंजलि फोगाट की 10 साड़ी

Navratri Day 3 पर पहनें 7 लाल चटक ब्लाउज, फिर करें चंद्रघंटा की पूजा

मां चंद्रघंटा बरसाएंगी कृपा, नवरात्रि के तीसरे दिन पहने 8 ग्रीन साड़ी