Hindi

चैत्र नवरात्रि में हुआ बेटी का जन्म, तो उसे दें मां दुर्गा के ये नाम

Hindi

ऐशानी

ऐशानी शक्ति की देवी का दूसरा नाम है। ऐसे में आप अपनी बच्ची को ऐशानी नाम दे सकते हैं। यह देवी दुर्गा की शक्ति का प्रतीक माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

अन्विथा

अन्विथा भी देवी दुर्गा के अनेक नामों में से एक नाम है, जिसका मतलब होता है ज्ञान देने वाली।

Image credits: Instagram
Hindi

आध्या

आध्या भी देवी दुर्गा का एक नाम होता है, जिसका मतलब होता है प्रथम या आदिम। आप अपनी बच्ची को देवी दुर्गा का यह नाम दे सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

गिरीशा

पहाड़ों पर शासन करने वाली देवी को गिरीशा नाम से जाना जाता है। यह देवी दुर्गा के अनेक नाम में से एक नाम है। आप अपनी बच्ची को गिरीशा नाम भी दे सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शैला

शैला भी देवी दुर्गा का एक अन्य नाम है, जिसका मतलब होता है जो पहाड़ों पर रहती हो। जैसे देवी दुर्गा पार्वती के रूप में कैलाश पर्वत पर रहती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

साधिका

अपनी बच्ची को प्यारा सा नाम देने के लिए साधिका भी एक खूबसूरत नाम है। जिसका मतलब होता है प्राप्त करने वाला। यह देवी दुर्गा का एक नाम है।

Image credits: freepik
Hindi

शांभवी

मां पार्वती के अनेकों नाम में से एक नाम शांभवी है, जिसका मतलब होता है शिव जी की पत्नी। आप अपनी बेटी को यह नाम देकर उसे पार्वती मां की तरह शांत और शीतल स्वभाव का बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

शरण्या

शरण्या का अर्थ होता है शरण देने वाली। आप अपनी बच्ची को मां दुर्गा का यह नाम भी दे सकते हैं जो बहुत ही खूबसूरत है।

Image credits: freepik
Hindi

स्तुति

मां दुर्गा के अनेकों नाम में से एक नाम स्तुति भी है, जिसका मतलब होता है प्रशंसा। कहते हैं स्तुति नाम देने से बच्ची को जीवन में बहुत प्रशंसा मिलती है और वो बहुत तरक्की भी करती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

भार्गवी

भार्गवी भी मां दुर्गा का एक अन्य नाम है, जिसका मतलब होता है बहुत सुंदर और मनमोहन। आप अपनी बच्ची को यह नाम भी दे सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

मिर्जापुर की 'बीना भाभी' के 10 ब्लाउज, हर साइज के ब्रेस्ट पर चलेगा

बैसाखी पर लगेंगी रब्बा को प्यारी, जब पहनेंगी सुरवीन चावला जैसी 8 ड्रेस

Pet Day: एक बार देखों तो प्यार हो जाए, 10 क्यूट डॉग और कैट ब्रीड्स

Summer Cool है ये मलमल कॉटन साड़ी, 500-1K में मिलेगा धांसू लुक