नवरात्रि के चौथे दिन आप कुष्मांडा की पूजा के लिए ऑरेंज कलर की साड़ी पहन सकती हैं। मां को यह रंग बहुत ही पसंद हैं।
अगर आप कुछ एलिगेंट सा मां की उपसाना के दौरान पहनना चाहती हैं तो कढ़ाई वाली ऐसी साड़ी पहन सकती हैं। ऑरेंज कलर पर इस तरह की हैवी कढ़ाई बहुत ही सुंदर लग रही है।
पलक तिवारी डार्क ऑरेंज जॉर्जेट साड़ी में अप्सरा जैसी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी पहनकर आप मंदिर जा सकती हैं। लेकिन ब्लाउज हाफ स्लीव्स और कम नेकलाइन वाला पहनें।
आप चाहे तो ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी पूजा-पाठ में काफी सुंदर लगती है।
अगर आप ट्रेडिशनल डिजाइन से अलग हटकर साड़ी पहनना चाहती है तो रेडी टू वियर रफल साड़ी कैरी कर सकी हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देता है।
अगर आपके पास डार्क ऑरेंज कलर की साड़ी नहीं तो आप लाइट येलो साड़ी पहन सकती हैं। वार्डरोब से ऑरेंज कलर से मिलती जुलती साड़ी निकालें और माता रानी के पूजा करें।
आप मां कुष्मांडा की पूजा इस तरह की साड़ी में भी पहनकर कर सकती हैं। बालों में गजरा लगाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद जोड़ सकती हैं।