Navratri Day 4: कुष्मांडा का मिलेगा दुलार, पहनें 7 चटक नारंगी साड़ी
Other Lifestyle Apr 12 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ऑरेंज जॉर्जेट साड़ी
नवरात्रि के चौथे दिन आप कुष्मांडा की पूजा के लिए ऑरेंज कलर की साड़ी पहन सकती हैं। मां को यह रंग बहुत ही पसंद हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
थ्रेड वर्क साड़ी
अगर आप कुछ एलिगेंट सा मां की उपसाना के दौरान पहनना चाहती हैं तो कढ़ाई वाली ऐसी साड़ी पहन सकती हैं। ऑरेंज कलर पर इस तरह की हैवी कढ़ाई बहुत ही सुंदर लग रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
डार्क ऑरेंज जॉर्जेट साड़ी
पलक तिवारी डार्क ऑरेंज जॉर्जेट साड़ी में अप्सरा जैसी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी पहनकर आप मंदिर जा सकती हैं। लेकिन ब्लाउज हाफ स्लीव्स और कम नेकलाइन वाला पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज सिल्क साड़ी
आप चाहे तो ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी पूजा-पाठ में काफी सुंदर लगती है।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल साड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल डिजाइन से अलग हटकर साड़ी पहनना चाहती है तो रेडी टू वियर रफल साड़ी कैरी कर सकी हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देता है।
Image credits: social media
Hindi
सीक्वेंस वर्क साड़ी
अगर आपके पास डार्क ऑरेंज कलर की साड़ी नहीं तो आप लाइट येलो साड़ी पहन सकती हैं। वार्डरोब से ऑरेंज कलर से मिलती जुलती साड़ी निकालें और माता रानी के पूजा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी
आप मां कुष्मांडा की पूजा इस तरह की साड़ी में भी पहनकर कर सकती हैं। बालों में गजरा लगाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद जोड़ सकती हैं।