Hindi

सारा पंजाब होगा दीवाना, जब बैसाखी पर पहन कर निकलेंगी हिमांशी से 8 सूट

Hindi

बैसाखी पर लगे प्यारी गुड़िया

पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी के सूट लुक्स कमाल होते हैं, जैसे इस तस्वीर में उन्होंने गोटा पट्टी वर्क किया हुआ ऑरेंज कलर का कुर्ता पहना है और उसके साथ नेट की ऑरेंज चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट कट कुर्ता

हिमांशी खुराना की तरह एकदम पंजाबन लुक पाने के लिए आप मेहरून कलर का स्ट्रेट कट कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ चूड़ीदार सलवार और हैवी चुन्नी कैरी करके अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट अनारकली सूट

हिमांशी की तरह एकदम सोबर लुक पाने के लिए आप ब्लैक स्ट्राइप बॉर्डर वाला व्हाइट कलर का लॉन्ग अनारकली भी पहन सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहन कर अपने लुक में चार चांद लगाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल सूट में लगेगी प्यारी

हिमांशी खुराना की तरह आप नेकलाइन वर्क किया हुआ प्लेन पर्पल कलर का सूट भी पहन सकती हैं। इसके साथ टिशू की चुन्नी कैरी करें और केवल इयररिंग्स पहनकर नो मेकअप लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट सूट

बैसाखी पर एकदम रॉयल लुक अपनाने के लिए आप व्हाइट कलर का सूट पहन सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर का वर्क दामन पर किया हुआ  है। उसके साथ बॉर्डर वाली हैवी चुन्नी हिमांशी ने पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेप्लम स्टाइल कुर्ता

यंग गर्ल्स के ऊपर इस तरह का बेबी पिंक कलर का पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ता बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ आप स्ट्रेट कट पैंट पहने और व्हाइट कलर की चुन्नी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

बैसाखी पर अगर आप एकदम खिली-खिली और प्यारी लगना चाहती हैं, तो इस तरीके का ग्रे बेस में फ्लोरल प्रिंट सूट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बालों में जूड़ा बनाएं और मल्टीकलर इयररिंग पहनें।

Image credits: Instagram

नहीं लटकेगी होगी हैवी ब्रेस्ट, जब पहनेंगी मोनालिसा सी 10 ब्लाउज

Navratri Day 4: कुष्‍मांडा का मिलेगा दुलार, पहनें 7 चटक नारंगी साड़ी

क्या आप ने देखा नीता अंबानी की 12 करोड़ रुपए की पर्सनलाइज्ड कार?

चैत्र नवरात्रि में हुआ बेटी का जन्म, तो उसे दें मां दुर्गा के ये नाम