Hindi

आलसी लड़कियों के लिए 5 कोरियाई ब्यूटी हैक्स,बिना मेहनत चमक उठेगा चेहरा

Hindi

आलसी लड़कियों के लिए ब्यूटी हैक्स

साउथ कोरिया ब्यूटी हैक्स उन लड़कियों के लिए है जो काफी आलसी होती हैं। जो अपने ब्यूटी की कम रखरखाव करती हैं। आइए बताते हैं 5 ब्यूटी हैक्स जिसमें कम मेहनत लगता है।

Image credits: pexels
Hindi

डबल क्लीजिंग

माइसेलर वाटर (micellar water) और ऑयल क्लींजर से डबल क्लीजिंग करने से नेचुरल तरीके से स्किन साफ होता है। लेजी गर्ल दो अलग-अलग क्लीन्जर की बजाय इस विकल्प को चुन सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

एक साथ दो क्लींजर ऐसे करते हैं काम

माइसेलर वॉर्टर के बाद ऑयल बेस्ट क्लीन्जर लगाएं। माइसेलर वॉटर मेकअप और सतह की अशुद्धियों को तेजी से हटाता है, जबकि ऑयल क्लींजर अतिरिक्त सीबम और गहराई में जमी गंदगी को साफ करता है।

Image credits: social media
Hindi

अलग-अलग प्रोडक्ट की जगह एक प्रोडक्ट

साउथ कोरिया ऐसे प्रोडक्ट पेश करता है जो मल्टी वर्क करता है। जैसे सन से स्किन प्रोटेक्ट करने के लिए SPF से युक्त मॉइस्चराइज़र,टिंटेड बीबी क्रीम, जो स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं।

Image credits: Windy Caroline Instagram
Hindi

शीट मास्क

आलसी लड़कियां अपने स्किन का ख्याल रखने के लिए शीट मास्क का उपयोग कर सकती हैं। रेस्ट करते हुए, यात्रा करते हुए आप अपनी स्किन पर लगाएं और तुरंत ग्लो पाए।

Image credits: pexels
Hindi

फाउंडेशन की जगह कॉम्पेक्ट

आलसी लड़कियां भारी फाउंडेशन की परत लगाने की बजाय कुशन कॉम्पैक्ट चुनें। यह कोरियाई ब्यूटी इनोवेशन हैं। सनस्क्रीन मॉइस्चराइज़र लगाने के बाद कॉम्पेक्ट लगाएं। यह मिनिमल लुक देता है।

Image credits: Windy Caroline Instagram
Hindi

नींद पर जोर दें

आलसी लड़कियों को नींद तो बहुत आती है। रात में आप अपनी नींद के साथ स्लीपिंग मास्क जोड़ दें। रात भर यह आपके स्किन को हाइड्रेटेड रखेगा। स्किन को ग्लोइंग बनाएंगे।

Image credits: pexels

देवरानी को दिखाना है ठाठ, तो ट्राई करें प्रियंका मोहन के 8 ब्लाउज

NMACC में नीता अंबानी का ठाठ, पैठनी से लेकर तसर सिल्क साड़ी में दिखीं

सारा पंजाब होगा दीवाना, जब बैसाखी पर पहन कर निकलेंगी हिमांशी से 8 सूट

नहीं लटकेगी होगी हैवी ब्रेस्ट, जब पहनेंगी मोनालिसा सी 10 ब्लाउज