Hindi

नवरात्रि में ननवेज क्यों नहीं खाना चाहिए,जानें क्या कहता है सनातन धर्म

Hindi

तेजस्वी ने नॉनवेज खाया, पीएम मोदी ने कसा तंज

चैत्र नवरात्रि चल रहा है, लोकसभा चुनाव प्रचार भी जोरों पर है। ऐसे में जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मछली खाते हैं, तो पीएम मोदी उनपर तंज कसने से कहां चूकेंगे।

Image credits: social media
Hindi

नवरात्रि में नॉनवेज खाकर क्या साबित करना है?

पीएम मोदी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि नवरात्रि में नॉनवेज खाकर आरजेडी नेता किसे खुश करना चाहते हैं। दरअसल, नवरात्रि हो या फिर सावन सनातन धर्म में नॉनवेज खाने पर मनाही है।

Image credits: social media
Hindi

धर्म की है ये बातें

हमारे हिंदू धर्म में जीव हत्या को गलत माना गया है। इस आधार पर देखें तो मांसाहारी भोजन ठीक नहीं होता है। सनातन धर्म में सात्विक भोजन को बढ़ावा दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

नवरात्रि में नॉनवेज खाने की मनाही

नवरात्रि हो या फिर सावन, इन दिनों खास पूजा अर्चना की जाती है। व्यक्ति को खान-पान, कपड़े, विचार सब इन दिनों स्वच्छ रखने चाहिए। खान-पान और विचार पवित्र होगा तभी फल मिलेगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

सात्विक भोजन मन को रखता है पवित्र

कहते हैं जैसा खाते हैं मन भी वैसा ही होता है। अगर नवरात्रि में सात्विक भोजन करते हैं तो हमारे मन की चंचलता स्थिर होती है और आराधना में मन लगाता है। इसलिए भी नॉनवेज नहीं खाना चाहिए

Image credits: Getty
Hindi

परमात्मा से नॉनवेज करता है दूर

हिंदू धर्म में हर पशु-पक्षी को जीव कहा गया है क्‍योंकि उसके अंदर आत्‍मा है।ऐसे में उसे मारकर खाना आपको परमात्मा से दूर करता है। विचार हो या फिर खानपान सब शुद्ध और पवित्र रखें।

Image credits: Social media
Hindi

राक्षसी गुण बढ़ता है

आचार्य शैलेश तिवारी कहते हैं कि नवरात्रि में सात्विक भोजन खाना चाहिए। मांसाहारी भोजन करने से इंसान के अंदर राक्षसी गुण बढ़ता है। तामसी भोजन से दूर रहकर पूजा-पाठ करना चाहिए।

Image credits: social media

Zero फिगर दिखाकर जमाने को है जलाना! पार्टी में पहन जाएं 7 ट्यूब ब्लाउज

Baisakhi 2024: दोस्तों, और रिश्तेदारों को भेजें ये प्यारी बैसाखी विशेज

समर में मिनी स्कर्ट में फ्लॉन्ट करें कमरियां, 8 सेलेब्स से लें टिप्स

300रु में मिलेगा Celebrity Look, खरीदें इस तरह की 7 सूती Short Kurti