स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, 7 Styling Tips से पहनें Banarasi Saree
Other Lifestyle Dec 27 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
बनारसी साड़ी 7 स्टाइलिंग टिप्स
बनारसी साड़ी को इंडियन ट्रेडिशन और खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। इसे सही स्टाइलिंग के साथ पहनने से आप अप्सरा जैसी दिख सकती हैं। यहां जानें बनारसी साड़ी 7 स्टाइलिंग टिप्स।
Image credits: social media
Hindi
ब्लाउज डिजाइन का सिलेक्शन
बनारसी साड़ी के साथ कंट्रास्ट या मैचिंग ब्लाउज चुनें। हैवी वर्क साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज और प्लेन साड़ी संग हैवी ब्लाउज पहनें। डीप बैक नेक, हॉल्टर नेक या बोट नेक ट्रेंड में हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ड्रेपिंग स्टाइल का रखें ध्यान
ओपन पल्लू या सीडेड पल्लू का स्टाइल ट्राई करें। गुजराती स्टाइल, नवी स्टाइल या मॉडर्न बेल्ट स्टाइल भी ट्रेंड में है। ड्रेपिंग को हमेशा साफ और फिटिंग में रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
जूलरी सिलेक्शन सोच-समझकर
चोकर नेकलेस या लंबी रानी हार बनारसी साड़ी के साथ शानदार लगते हैं। बड़े झुमके या चांदबालियां पहनें। गोल्ड या टेम्पल जूलरी का चुनाव करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बालों का स्टाइलिंग
साड़ी के साथ बन हेयरस्टाइल (गजरा लगाकर) पारंपरिक लुक देता है। सॉफ्ट कर्ल्स या लो बन भी अच्छा ऑप्शन है। मांग टीका या माथा पट्टी लगाने से रॉयल टच मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेकअप सिंपल लेकिन क्लासी
गोल्डन आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और रेड या डीप ब्राउन लिपस्टिक लगाएं। हाईलाइटर का इस्तेमाल करें ताकि चेहरे पर ग्लो बना रहे।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुटवियर का सिलेक्शन
हील्स या एंब्रॉइडरी जूतियां बनारसी साड़ी के साथ परफेक्ट लगती हैं। फुटवियर का रंग साड़ी या ब्लाउज के साथ मैच करें।
Image credits: pinterest
Hindi
क्लच या बैग लें
बनारसी साड़ी के साथ सिल्क या एंब्रॉइडरी क्लच कैरी करें। बैग का कलर और डिजाइन साड़ी के साथ मेल खाता हो।