Hindi

धड़क उठेगा EX का दिल ! चुनें Daisy Shah सी 8 Hairstyles

Hindi

डेजी शाह हेयर स्टाइल

सलमान खान की खास डेजी शाह भले एक्टिंग की दुनिया से दूर हो लेकिन वह स्टाइल+फैशन में बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती है। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल लाये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयर विद पोनी

आपके बाल लंबे हैं तो बिना सोचे डेसी कर्ल हेयर के साथ पोनी बनाएं। सबसे पहले बालों को कर्ल करें। फिर ऊपर से एक हाई पोनी बनाएं। इसे थोड़ा मेसी रहने दें। ये बहुत क्लासी लगती है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई पोनी हेयर स्टाइल

हाई पोनी कैजुअल से साड़ी तक में जान डाल देती है। डेजी ने पफ बनाते हुए हाई पोनी बनाई है। बालों में वॉल्यूम कम हैं तो आर्टिफिश्यिल हेयर्स के साथ ऐसी स्टाइल रिक्रिएट क सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल जूड़ा हेयर स्टाइल

जूड़ा हमेशा हेयर स्टाइल का अहम हिस्सा है। लहंगा-साड़ी और सूट संग इसे ट्राई करें। बैंग्स निकालते हुए पीछे के हिस्से में जूड़ा बनाएं। बन के लिए रोलर की हेल्प ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड विद ओपन हेयर

बालों में ब्रेड भी प्यारी लगती है। डेजी ने हेयर मिड पार्ट में बांटते हुए दोनों साइड से पतली ब्रेड बनाकर पीछे अटैच की है। जबकि बाकि बालों को वेवी लुक देते हुए खुला रखा है। 

Image credits: instagram
Hindi

लो बन हेयर स्टाइल

स्लीक बन बहुत सेसी लुक देता है। आप इसे सूट-साड़ी संग ट्राई करें। डेसी ने बालों को बीच से बांटते हुए बिल्कुल लो बन बनाया है। इसे आप 2-3 मिनट में तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयर स्टाइल

अगर बाल लंबे हो तो कर्ल हेयर से बढ़िया विकल्प कुछ नहीं होता है। आप इससे वेवी वे में कर्ल करें सेटिंग स्प्रे से सेट करें। ऐसी हेयर स्टाइल्स पार्टी लुक के लिए परफेक्ट होती है। 

Image credits: instagram

Kalidar Flared को करें फ्लॉन्ट, Office Bash में चुनें अमेजिंग अनारकली

मम्मी-पापा को भी नहीं चलेगा पता! 6 स्टेप में करें नेचुरल Makeup

ससुराल में बढ़ेगा बेटी का रौब, दिलवाएं वामिका गब्बी से क्लासी लहंगे

ससुराल में बेटी दिखाएगी ठाठ ! सास के सामने पहनाएं Fancy Payal Designs