Hindi

ससुराल में बढ़ेगा बेटी का रौब, दिलवाएं वामिका गब्बी से क्लासी लहंगे

Hindi

बिटिया के लिए लें वामिका गब्बी से लहंगे

अगर आपकी बेटी की अभी-अभी शादी हुई है और ससुराल में उसके स्टाइलिश लुक्स के चर्च हो, तो आप उसे वामिका गब्बी की तरह ब्लैक फ्लोरल प्रिंट लहंगा दिलवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहरून एंड गोल्डन लहंगा

नई नवेली दुल्हन पर मेहरून कलर का लहंगा बहुत खूबसूरत लगता है। जिसके ऊपर गोल्डन कलर का जरी वर्क है। इसके साथ हैवी वर्क ब्लाउज और स्टॉल स्टाइल चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी एंड गोल्ड लहंगा

आइवरी कलर के लहंगे में गोल्ड कलर का गोटा पट्टी वर्क किया हुआ लहंगा भी आपकी बिटिया की शान को बढ़ा देगा। इसके साथ गोल्डन मिरर वर्क किया हुआ हैवी ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पीले लहंगे में बिटिया रानी लगेगी खूबसूरत

आप अपनी बेटी के लिए लाइट येलो कलर का लहंगा भी ले सकते हैं, जिसमें सिल्वर कलर का स्टोन वर्क किया हुआ है। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं और पतली चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा

व्हाइट बेस में पर्ल और स्टोन वर्क किया हुआ इंडो वेस्टर्न लहंगा भी आप अपनी बेटी के लिए ले सकते हैं। इसे फिश कट स्टाइल में बनवाएं और कोर्सेट स्टाइल स्ट्रैपी ब्लाउज लें।

Image credits: Instagram
Hindi

नेवी ब्लू सीक्वेंस लहंगा

ससुराल में बेटी की शान-ओ-शौकत को बढ़ाने के लिए आप उसे नेवी ब्लू शेड में सीक्वेंस लहंगा भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसके साथ पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज और नेट की चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट लहंगा लुक

वामिका गब्बी तरह अपनी बिटिया के लिए ग्रीन कलर का लहंगा लें। उसके साथ वेलवेट फैब्रिक में मेहरून कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज बनवाएं और ट्रेडिशनल लुक बेटी को दें।

Image credits: Instagram

ससुराल में बेटी दिखाएगी ठाठ ! सास के सामने पहनाएं Fancy Payal Designs

विदेशी बहू लगेगी देसी गर्ल, पहनें सलमान की GF यूलिया वंतूर से लहंगे

Ex BF भी हो जाएगा हुस्न का कायल! चुनें Katrina Kaif सी 7 ड्रेस

ननद-जेठानी करेंगी आपकी कॉपी, छोटी बहुरानी ठाठ से पहनें Corset Blouse!