कैटरीना कैफ एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनती हैं। उनकी पोल्का डॉट हाईनेक ड्रेस आप न्यू इयर सेलीब्रेशन में पहन सकती हैं।
ऑफिस लुक के लंबी लड़कियां पफ स्लीव ब्राउन ड्रेस वियर कर सकत हैं। आप लॉन्ग या फिर शॉर्ट ड्रेस चुनें।
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस किसी भी मौके पर आपकी शान बढ़ा देंगी। अपर हाफ लूज और लोअर हाफ टाइट ड्रेस को आप विंटर के लिए चुन सकती हैं।
कैटरीना की सीक्वेन ड्रेस किसी भी पार्टी की शान बन सकती है। आप नूडल स्ट्रेप वाली ड्रेस संग लाइट ज्वेलरी भी पेयर कर सकती हैं।
नॉट ड्रेस में कैटरीना कैफ किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं। ब्लू और व्हाइट कॉम्बिनेशन कलर की ड्रेस 2000 तक की रेंज में मिल जाएंगी।
गर्ल्स आउटिंग के लिए बाहर जा रही हैं तो कैटरीना कैफ सी बार्बी पिंक फ्लेयर ड्रेस पहन जलवा दिखा सकती हैं।
ननद-जेठानी करेंगी आपकी कॉपी, छोटी बहुरानी ठाठ से पहनें Corset Blouse!
मां-बच्चे के बीच में दादा-दादी का प्यार, आशीर्वाद या चुनौती?
लाडली के माथे की बढ़ जाएगी रौनक, मम्मी दें ऐश्वर्या की तरह 8 मांग टीका
बिन पिये मदहोश होंगे पिया ! साड़ी संग पहनें 300 रु वाले Printed Blouse