Hindi

बिन पिये मदहोश होंगे पिया ! साड़ी संग पहनें 300 रु वाले Printed Blouse

Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

प्रिंटेड फैब्रिक सस्ता होने के साथ क्लासी लुक देता है। वर्किंग वुमन हैं तो ये ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। फोटो में प्रिंटेड नेट कॉलर नेक मैचिंग ब्लाउज संग पहनी गई है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज

आजकल प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज का ट्रेंड है। सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो प्रिंटेड कपड़े पर डीप नेक ब्लाउज सिलवाएं। इसे आप अन्य साड़ियों संग टीमअप कर खर्चा बजा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी ब्लाउज डिजाइन

कलमकारी ब्लाउज की कई वैरायटी ऑनलाइन-ऑफलाइन 400 रु तक मिल जायेंगी। ये कॉटन, सिल्क और शिफॉन साड़ी में जान डाल देता है। आप इसे पहन स्टाइल+क्लास दोनों मेंटेन करेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

सोबर साड़ी संग पिंक प्रिंटेड ब्लाउज स्टाइल किया गया है। जहां गले में चुन्नटे पड़ी है। जबकि स्लीव्स क्वार्टर में है। आप सिंपल लुक में महफिल की जान बनना चाहती हैं इसे चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज डिजाइन

ग्लास नेकलाइन पर ऐसी स्लीवकट ब्लाउज पहन आप महलों की रानी लगेंगी। बाजार में 100 रु पीस ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे। जिसे आप टेलर भैया से 200-250 तक सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो वॉर्डरोब में प्रिंटेड फैब्रिक पर तैयार ऐसा स्ट्रैपी ब्लाउज भी शामिल करें। ये स्टनिंग लुक देता है। आप इसे प्लेन, साटन और नेट साड़ी संग पहन डीवा लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पान डिजाइन ब्लाउज

फ्लोरल प्रंट फैब्रिक पर बना ये ब्लाउज कॉटन साड़ी के लिए बढ़िया विकल्प है। आप इसे सिलवाने के अलावा खरीद भी सकते हैं। यहां पर गला हल्का सा डीप है आप चाहे तो छोटा करा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

ऑफिस में ठाठ से फ्लॉन्ट करें सुहाग की निशानी, पहनें Coin Mangalsutra

खाली हाथ न करें बेटी को विदा ! सास के सामने पहनाएं Gold Tie Chain

भाभी की मुंह दिखाई में ननद की होगी तारीफ! दें 3GM की Gold Drop Earring

पुराना हो गया Padded Bra, इसके कप्स को फेंके नहीं ऐसे करें रियूज!