पुराना हो गया Padded Bra, इसके कप्स को फेंके नहीं ऐसे करें रियूज!
Other Lifestyle Dec 26 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
पैडेड ब्रा के कप्स से बनाएं ये चीजें
पुराने पैडेड ब्रा के कप्स को फेंकने की बजाय उन्हें नए तरीकों से इस्तेमाल करें। जूते में कुशनिंग से लेकर नए ब्लाउज डिज़ाइन तक, कई क्रिएटिव आइडियाज जानें!
Image credits: Pinterest
Hindi
नॉन पैडेड ब्रा को बनाएं पेडेड ब्रा
हम सभी के पास पैडेड और नॉन पैडेड दो तरह के ब्रा होते हैं, ऐसे में जब कभी आपका पैडेड ब्रा पुराना हो उसके कप्स को काटकर नॉन पैडेड ब्रा में फिट करें और ब्रा को बना लें पैडेड ब्रा।
Image credits: Pinterest
Hindi
जूते या हील्स के लिए कुशनिंग
पुराने ब्रा के कप्स को अपनी हील्स या जूतों के अंदर फिट करें। इन्हें सही आकार में काटें और जगह पर चिपका दें।जूतों में एक्सट्रा कुशनिंग मिलती है, जो कि चलने में आरामदायक होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोर्सेट टॉप बनाएं
कोर्सेट टॉप का चलन तो आजकल खूब है, ऐसे में अपने पैडेड ब्रा के कप्स को फेंकने से अच्छा है, डैनिम या फिर दूसरे फैब्रिक का कोर्सेट टॉप बनाएं और उसके चोली में पैडेड कप्स को अटैच करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैडेड ब्लाउज बनाएं
ब्लाउज में अक्सर लोग प्लेन चोली रखते हैं, ऐसे में आप चोली में ही पुरान पैडेड ब्रा कप्स को काटकर अटैट करें और थोड़ी मेहनत में बना लें पैडेड ब्लाउज।
Image credits: Pinterest
Hindi
वूलन और मेक्रम ब्रा बनाएं
पैडेड ब्रा या फिर कप्स को वूलन या फिर मेक्रम थ्रेड से गूंथते हुए या फिर डिजाइन देते हुए खूबसूरत बीच लुक के लिए घर पर ही वूलन और मेक्रम ब्रा बना लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रा बैग बना लें
लेस, एंब्रॉयडरी और थ्रेड की मदद से आप भी खूबसूरत बैग बना सकते हैं, वो भी आपके पुराने ब्रा के कप से। पैडेड ब्रा के कप या ये शानदार रियूज है।