Hindi

कश्मीरी चिल्ला-ए-कलां में पहने ट्रेंडी फिरन,-10 डिग्री में रहेंगे हॉट

Hindi

कश्मीरी चिल्ला-ए-कलां में पहनें फिरन

कश्मीर में 21 दिसंबर से लेकर 29 जनवरी तक का मौसम सबसे सर्द माना जाता है, जिसे चिल्ला-ए-कलां कहा जाता है। ऐसे में सर्दी से बचने के लिए ये लेटेस्ट और ट्रेंडी फ्रंट फिरन पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट फिरन

कश्मीर जैसी सर्दी में शरीर को गर्म रखने के लिए आप वेलवेट का ओवर साइज फिरन पहन सकती हैं। जिसमें नेकलाइन और स्लीव्स पर चौड़े बॉर्डर का वर्क किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक वेलवेट फिरन

वेलवेट फैब्रिक भी सर्दियों के दौरान गर्म होता है। आप नेकलाइन वर्क किया हुआ प्लेन ब्लैक लूज पैटर्न फिरन पहन सकती हैं। इसके साथ स्ट्रेट कट ग्रे कलर की पैंट पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर फिरन डिजाइन

ब्लैक बेस में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ इस तरीके का स्टैंड कॉलर फिरन भी आपको स्टाइलिश लुक देगा, जिसमें फ्रंट बटन डिजाइन दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट फिरन डिजाइन

यंग गर्ल्स पर लंबे फिरन की जगह इस तरीके का जैकेट स्टाइल का शॉर्ट फिरन भी बहुत खूबसूरत लगेगा। जिस पर मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्काई ब्लू फिरन डिजाइन

फिरन को लूज पैटर्न में इसलिए बनाया जाता है, ताकि इसके अंदर आप कपड़ों की लेयरिंग कर सकें। आप ब्लैक कलर के हाई नेक के साथ ब्लू कलर का ओवर साइज फिरन पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट फिरन डिजाइन

ब्लैक कलर बॉडी को वॉर्म भी रखता है। आप ब्लैक बेस में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ फिरन पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर का प्लाजो पैंट और हाई नेक अंदर लेयर करें।

Image credits: Pinterest

पुरानी साड़ी, नया जलवा: वेलवेट ड्रेसेस से छा जाएं न्यू ईयर पार्टी में

बनारसी से कम नहीं भागलपुरी साड़ी,चुनें 8 शानदार डिजाइन

हैवी साड़ी का छोड़े मोह, संस्कार के लिए चुनें लॉन्ग ब्लाउज विद लहंगा

लड़केवाले कह देंगे हां! दिखाई में पहनें Trisha Krishnan से Salwar Suit