Hindi

लड़केवाले कह देंगे हां! दिखाई में पहनें Trisha Krishnan से Salwar Suit

Hindi

तृषा कृष्णन सलवार सूट

तृषा कृष्णन साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। जो एक्टिंग के साथ फैशन में भी हसीनाओं को मात देती है। आप भी साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो एक्ट्रेस के सलवार-सूट जरूर देखें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

चिकनकारी सलवार सूट

व्हाइट-बेज कलर में तृषा ने अनारकली पैर्टन पर चिकनकारी सलवार सूट कैरी किया है। सूट में नेट वर्क भी है। इससे पहनने के बाद ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप हर ओकेजन में पहन सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सिंपल सलवार कमीज

आजकल भड़कीले से ज्यादा मिनिमल लुक पसंद किया जा रहा है। तृषा ने थाईस्लिट कुर्ती मैचिंग पैंट संग स्टाइल की है। 1 हजार रु तक सलवार सूट के ऐसे पैटर्न मिल जायेंगे।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बंधनी सलवार सूट

गुजराती वर्क पर ये बंधनी सूट पहनकर अप्सरा लगेंगी। ये सोबप होकर भी गॉर्जियस दिखाने में कमी नहीं रखेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2 हजार रु तक इस सूट की कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बनारसी सलवार सूट

पीच कलर हर स्किन टोन पर फबता है। आप भी तृषा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेन ने कटआउट स्टाइल में सूट कैरी किया है। आप जूड़ा हेयर स्टाइल और लॉन्ग इयररिंग्स इसे टीमअप करें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

वुलन सलवार सूट

प्रिंटेड वुलन सूट ठंड से बचाने के साथ फैशन में भी चार चांद लगाएगा। ऑनलाइन 2000 रु तक इसे खरीद सकती हैं। वहीं, वर्किंग वुमन हैं तो मिनिमल एक्सेसरीज और सेटल मेकअप ये चुनें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ब्लू सलवार सूट

ब्लू कलर रॉयलिटी देता है। तृष्णा ने फुल नेक पर कलीदार सूट स्टाइल किया है। बाजार में 1500-2500 रु तक ऐसे सूट मिल जायेंगे। ये मिनिमल होकर भी प्यारे लगते हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

सर्दियों में गर्माहट मिलेगी लाजवाब! चुनें 7 फैंसी Peplum Velvet Suit

पीएम मोदी के फेवरेट मोरिंगा के पेड़ को घर के आंगन में कैसे लगाएं

Sleeves की स्टनिंग डिजाइन, ब्लाउज में बनवाकर लगेंगी एकदम Trendy

कम बजट में मारे बाजी! साड़ी-सूट संग रॉयल लुक देंगे 7 लंबे मोती नेकलेस