पीएम मोदी के फेवरेट मोरिंगा के पेड़ को घर के आंगन में कैसे लगाएं
Other Lifestyle Dec 26 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
मोरिंगा के फायदे
सहजन की फलियों के अलावा इसकी पत्तियों और फूलों में भी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है। पाचन बेहतर होता है और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
आंगन में कैसे लगाएं मोरिंगा का पेड़
मोरिंगा के पेड़ की जड़े गहरी होती है, इसलिए इसे बड़े गमले या जमीन पर लगाना बेहतर है। इस पौधे को अच्छी धूप की जरूरत होती है। ऐसी जगह चुने जहां पर 6 से 8 घंटे की सीधी धूप आती हो।
Image credits: social media
Hindi
बीज या कटिंग से लगाएं पौधा
मोरिंगा के पौधे को आप ताजा और हेल्दी बीज का इस्तेमाल करके लगा सकते हैं या पेड़ की एक फीट लंबी कटिंग लेकर भी इस पेड़ को लगाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे लगाएं मोरिंगा का पेड़
मोरिंगा का पेड़ लगाने के लिए 2 फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा खोदे। गड्ढे में कंपोस्ट या गोबर की खाद डालें, फिर बीज या कटिंग को गड्ढे में गहराई पर लगाएं और ऊपर से मिट्टी डालें।
Image credits: social media
Hindi
पानी देना
बीज या कटिंग लगाने के बाद थोड़े से पानी से इसे सींचे। इस पेड़ को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत ज्यादा गीली ना हो।
Image credits: social media
Hindi
एक दो महीने में जैविक खाद डालें
पौधा एक दो महीने का हो जाए तो उसमें जैविक खाद डालें, खरपतवार को नियमित रूप से निकालते रहे, ताकि पौधा हेल्दी रहे, पेड़ को थोड़ा सा सहारा दें, क्योंकि मोरिंगा का पौधा नाजुक होता है।
Image credits: social media
Hindi
कीट से बचाव
मोरिंगा के पेड़ को बीमारियों और कीट से बचने के लिए जैविक कीटनाशक का उपयोग करें। आप नीम का तेल भी डाल सकते हैं। आसपास अगर कोई संक्रमित पेड़ है तो उसे तुरंत हटा दें।
Image credits: social media
Hindi
कटाई और इस्तेमाल
मोरिंगा के पत्ते 2 से 3 महीने में ही तैयार हो जाते हैं, जिन्हें तोड़कर आप खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं और इसके अलावा फल यानी कि ड्रमस्टिक 6 से 8 महीने में आने लगती है।