Hindi

पीएम मोदी के फेवरेट मोरिंगा के पेड़ को घर के आंगन में कैसे लगाएं

Hindi

मोरिंगा के फायदे

सहजन की फलियों के अलावा इसकी पत्तियों और फूलों में भी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है। पाचन बेहतर होता है और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

आंगन में कैसे लगाएं मोरिंगा का पेड़

मोरिंगा के पेड़ की जड़े गहरी होती है, इसलिए इसे बड़े गमले या जमीन पर लगाना बेहतर है। इस पौधे को अच्छी धूप की जरूरत होती है। ऐसी जगह चुने जहां पर 6 से 8 घंटे की सीधी धूप आती हो।

Image credits: social media
Hindi

बीज या कटिंग से लगाएं पौधा

मोरिंगा के पौधे को आप ताजा और हेल्दी बीज का इस्तेमाल करके लगा सकते हैं या पेड़ की एक फीट लंबी कटिंग लेकर भी इस पेड़ को लगाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे लगाएं मोरिंगा का पेड़

मोरिंगा का पेड़ लगाने के लिए 2 फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा खोदे। गड्ढे में कंपोस्ट या गोबर की खाद डालें, फिर बीज या कटिंग को गड्ढे में गहराई पर लगाएं और ऊपर से मिट्टी डालें।

Image credits: social media
Hindi

पानी देना

बीज या कटिंग लगाने के बाद थोड़े से पानी से इसे सींचे। इस पेड़ को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत ज्यादा गीली ना हो।

Image credits: social media
Hindi

एक दो महीने में जैविक खाद डालें

पौधा एक दो महीने का हो जाए तो उसमें जैविक खाद डालें, खरपतवार को नियमित रूप से निकालते रहे, ताकि पौधा हेल्दी रहे, पेड़ को थोड़ा सा सहारा दें, क्योंकि मोरिंगा का पौधा नाजुक होता है।

Image credits: social media
Hindi

कीट से बचाव

मोरिंगा के पेड़ को बीमारियों और कीट से बचने के लिए जैविक कीटनाशक का उपयोग करें। आप नीम का तेल भी डाल सकते हैं। आसपास अगर कोई संक्रमित पेड़ है तो उसे तुरंत हटा दें।

Image credits: social media
Hindi

कटाई और इस्तेमाल

मोरिंगा के पत्ते 2 से 3 महीने में ही तैयार हो जाते हैं, जिन्हें तोड़कर आप खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं और इसके अलावा फल यानी कि ड्रमस्टिक 6 से 8 महीने में आने लगती है। 

Image credits: social media

Sleeves की स्टनिंग डिजाइन, ब्लाउज में बनवाकर लगेंगी एकदम Trendy

कम बजट में मारे बाजी! साड़ी-सूट संग रॉयल लुक देंगे 7 लंबे मोती नेकलेस

Pakistani Serial की लगेंगी हीरोइन, बहन की विदाई में पहनें Garara Suits

Wine साड़ी में दिखेंगी कातिल हसीना, मैचिंग छोड़ चुनें Contrast Blouse