Hindi

कम बजट में मारे बाजी! साड़ी-सूट संग रॉयल लुक देंगे 7 लंबे मोती नेकलेस

Hindi

गोल्ड प्लेटेड कुंदन नेकलेस

आप सोने के महंगे हार भूल जाएंगी जब गोल्ड प्लेटेड मल्टीलेयर कुंदन नेकलेस को एथनिक लुक के साथ पेयर करेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग पर्ल नेकलेस

साड़ी या फिर सूट के साथ लॉन्ग पर्ल नेकलेस गोल्ड-डायमंड जैसा रॉयल लुक देते हैं। आप गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र डिजाइन वाला नेकलेस पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क पर्ल नेकलेस

डबल लेयर के स्टोन वर्क पर्ल नेकलेस किसी भी आउटफिट संग आसानी से मैच हो जाते हैं। आप 500 के अंदर ऐसे नेकलेस खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो पर्ल नेकलेस

येलो पर्ल नेकलेस सफेद मोतियों जैसे ही क्लासी लुक देते हैं। आप स्टोन वर्क पेंडेंट या फिर प्लेन पर्ल नेकलेस पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ व्हाइट नग नेकलेस

हाफ व्हाइट नग और पर्ल नेकलेस देखने में काफी फैशनेबल दिखते हैं। आप चाहे तो ऐसे नेकलेस ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर मोती नेकलेस

जरूरी नहीं है कि केवल आप सफेद मोती के हार ही चुनें। अपनी ड्रेस के अनुसार आप मल्टीकलर मोती लॉन्ग नेकलेस 500 रु के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest

Pakistani Serial की लगेंगी हीरोइन, बहन की विदाई में पहनें Garara Suits

Wine साड़ी में दिखेंगी कातिल हसीना, मैचिंग छोड़ चुनें Contrast Blouse

सिर्फ साड़ी नहीं, शादी के बाद बेटी पर खूब जचेंगे 7 वेलवेट अंगरखा Suit

राहा की मॉम सी दिखेंगी सुपरक्यूट! पार्टी के लिए चुनें Alia सी 7 Dress