Hindi

Pakistani Serial की लगेंगी हीरोइन, बहन की विदाई में पहनें Garara Suits

Hindi

ट्रेंडी गरारा सूट्स डिजाइन

बहन की शादी में क्या पहनें? हैवी फ्रॉक कुर्ती से लेकर गोटा पट्टी वेलवेट तक, ट्रेंडी गरारा सूट्स से पाएं हीरोइन जैसा लुक। सिंपल से लेकर हैवी वर्क तक, हर स्टाइल के लिए टिप्स।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी फ्रॉक कुर्ती विद गरारा सेट

डीप नेक हैवी फ्रॉक कुर्ती के साथ आप मैचिंग और स्टाइलिश गरारा कैरी कर के बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं।लुक इनहैंस करने के लिए आप नेट का हैवी बॉर्डर वाला कंट्रास्ट दुपट्टा लें। 

Image credits: social media
Hindi

ओवर शॉर्ट लेंथ कुर्ती गरारा सेट

अपनी बहन की शादी फंक्शन के लिए ऐसा हैवी ओवर शॉर्ट लेंथ कुर्ती गरारा सेट चुन सकती हैं। इसमें एंब्रायडरी और स्टोन स्टडेड वर्क चुनें। साथ में लॉन्ग लेंथ वाला गोटा वर्क दुपट्टा चुनें।

Image credits: social media
Hindi

गोटा पट्टी वेलवेट गरारा सेट

इस तरह का गोटा पट्टी वेलवेट गरारा सेट आपको एकदम हीरोइन वाला स्वैग देगा। इसके साथ हैवी ईयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। साथ में हैवी चोकर और मांग पट्टी रूप-रंग को निखार देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कट स्लीव फ्लेयर्ड गरारा सेट

इस तरह के कट स्लीव फ्लेयर्ड गरारा सेट को आप ग्लैम डीवा लुक के लिए आंख बंद करके कैरी कर सकती हैं। इसे आप सुर्ख लाल या फिर किसी भी दूसरे ब्राइट कलर में चूज करके भी कमाल लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

सीक्विन सितारा वर्क गरारा सेट

आप एंब्रॉयडरी वाले कुर्ते या सीक्वेंस वर्क के साथ जरकन या फिर मोती वर्क वाला गरारा जरूर आजमाएं। ऐसे पैटर्न आपको यूनिक स्टाइल देंगे। साथ ही आप डबल कलर शेड में भी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी जरी वर्क गरारा सेट

फुल स्लीव कुर्तियां भी गरारा के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के गरारा सेट आपको 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में बाजार में मिल जाएंगे। जरी वर्क हमेशा एवरग्रीन फैशन रहता है।

Image credits: pinterest

Wine साड़ी में दिखेंगी कातिल हसीना, मैचिंग छोड़ चुनें Contrast Blouse

सिर्फ साड़ी नहीं, शादी के बाद बेटी पर खूब जचेंगे 7 वेलवेट अंगरखा Suit

राहा की मॉम सी दिखेंगी सुपरक्यूट! पार्टी के लिए चुनें Alia सी 7 Dress

Evil Eye Bracelet Designs: फैशन और प्रोटेक्शन का परफेक्ट मिक्स!