वाइन कलर ऐसा रंग हैं जो काले को भी फेल करता है। आपके पास इस रंग की साड़ी है तो मैचिंग ब्लाउज की बजाय कंट्रास्ट ब्लाउज चुनें। ये बेसिक लुक को और भी ज्यादा क्लासी बनाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कंट्रास्ट कलर साड़ी-ब्लाउज
वाइन कलर साड़ी संग आप न्यूड पिंक शेड का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये ब्लाउज डस्की टोन पर ज्यादा गॉर्जियस लगते हैं। आप भी कुछ डिफरेंट ढूंढ रही हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वाइन कलर साड़ी-ब्लाउज
साटन वाइन साड़ी परफेक्ट फिगर देगी। इसे आप मैचिंग की बजाय ब्लू अजरख प्रिंटेड ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। ये आउटफिट को ओवर लुक नहीं करती है। मिनिमल जूलरी संग लुक कंप्लीट करना न भूलें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वाइन संग ब्लैक ब्लाउज डिजाइन
वाइन कलर अट्रेक्टिव लुक देता है। इसे बोल्ड लुक देते हुए एंब्रॉयडरी वर्क पर ब्लैक ब्लाउज पहन सकती हैं। वैसे भी ये ब्लाउज हर महिला के पास होते हैं। रेडीमेड 500 रु तक ये मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
वाइन कलर संग ग्रीन ब्लाउज
साड़ी हैवी है तो इसे फैशन स्टेटमेंट बनाते हुए डार्क ग्रीन कलर ब्लाउज स्टाइल करें। ये बहुत क्लासी लुक देते हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 500-700 रु तक आराम से मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
वन शेड डार्क ब्लाउज
कंट्रास्ट कलर ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो एंब्रॉयडी वर्क पर साड़ी से एक शेड डार्कर ब्लाउज सिलवाएं। ये अटायर अलग से हाईलाइट करता है। आप वी या फिर डीप नेक पर इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर कलर ब्लाउज
वाइन कलर साड़ी के कंट्रास्ट में सिल्वर ब्लाउज गजब लुक देगा। आप ऑफिस के लिए अटायर की तलाश में हैं तो 500-700 तक मिलने वाली सोबर वाइन साड़ी को ब्रोकेड ब्लाउज संग टीमअप करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
साड़ी कोई भी हो गोल्डन ब्लाउज हमेशा बाजी मारता है। वॉर्डरोब में इस रंग का ब्लाउज है तो वाइन साड़ी संग वियर फैशनेबल डीवा लग सकती हैं।