Hindi

सिर्फ साड़ी नहीं, शादी के बाद बेटी पर खूब जचेंगे 7 वेलवेट अंगरखा Suit

Hindi

एंब्रॉयडरी ग्रीन अंगरखा सूट

शादी के बाद ससुराल सिर्फ साड़ियां नहीं बल्कि अंगरखा डिजाइन के वेलवेट सूट साथ लेकर जाएं। गोल्डन एंब्रॉयडरी सूट के फुल स्लीव दिखने में सोबर लुक दे रहे हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हाई स्लिट वेलवेट अंगरखा सूट

वेलवेट अंगरखा सूट में आपको खूबसूरत डिजाइन भी मिल जाएंगे। आप हाई स्लिट वेलवेट अंगरखा सूट भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी अंगरखा सूट

खास मौके पर नई दुल्हन साड़ी छोड़ हैवी वर्क वाला एंब्रॉयडरी अंगरखा सूट पहनें। ऐसे सूट आपको 3 से 4 हजार के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

शरारा संग अनारकली अंगरखा सूट

अंगरखा सूट संग आप पैंट या फिर शरारा सूट दोनों ही वियर कर सकती हैं। शरारा के बॉटम में गोल्ड एंब्रॉयडरी वर्क चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट प्लेन अंगरखा सूट

आप पैंट के साथ पर्पल वेलवेट प्लेन अंगरखा सूट के खरीद सर्दियों से राहत पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग टैसल्स अंगरखा सूट

आप अंगरखा डिजाइन के लॉन्ग टैशल वाले सूट भी खास मौकों में वियर करें। साथ में मैचिंग या कंट्रास्ट कलर दुपट्टा पेयर करें।

Image credits: pinterest

राहा की मॉम सी दिखेंगी सुपरक्यूट! पार्टी के लिए चुनें Alia सी 7 Dress

Evil Eye Bracelet Designs: फैशन और प्रोटेक्शन का परफेक्ट मिक्स!

फटे-पुराने Woollen Sweaters अब कचरा नहीं, सुपर यूज की 5 Tips-Tricks

Shapewear Vs Petticoat साड़ी में स्लिम लुक के लिए कौन है बेस्ट?