Hindi

Evil Eye Bracelet Designs: फैशन और प्रोटेक्शन का परफेक्ट मिक्स!

Hindi

देखें एविल आई ब्रेसलेट की ट्रेंडी डिजाइन

नए ज़माने के नज़रबट्टू ब्रेसलेट्स फैशन और सुरक्षा का अनोखा मेल हैं। पर्ल, कफ, थ्रेड और मिनिमल डिज़ाइन्स में उपलब्ध, ये ब्रेसलेट हर लुक को खास बनाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल एविल आई ब्रेसलेट

शांति और खूबसूरती का प्रतिक ये पर्ल एविल आई ब्रेसलेट आपके हाथों पर खूब जचेगा। ये आपके बीच लुक के साथ-साथ वेस्टर्न लुक के लिए भी खास है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एविल आई कफ ब्रेसलेट

कफ ब्रेसलेट तो आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में यदि आप एविल आई के लिए कोई अलग का ब्रेसलेट नहीं पहनना चाहते तो इस तरह से कफ ब्रेसलेट में एविल आई पेंडेंट सेट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड एविल आई ब्रेसलेट

लड़कों के लिए परफेक्ट ये थ्रेड एविल आई ब्रेसलेट, आप अपने हसबेंड, भाई, बेटे और ब्वायफ्रेंड के लिए खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल एविल आई ब्रेसलेट

मिनिमल ब्रेस्लेट या चेन ब्रेस्लेट आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपनी बुरी नजर से सुरक्षा चाहते हैं, तो इस तरह से मिनिमल एविल आई ब्रेसलेट पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर्ड एविल आई ब्रेसलेट

नयनतारा के इंस्टग्राम से ली गई इस इमेज में एक्ट्रेस ने बेदह खूबसूरत लेयर्ड एविल आई ब्रेसलेट पहना है, वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आपके ऊपर भी ये ब्रेस्लेट सूट करेगा। 

Image credits: Pinterest

फटे-पुराने Woollen Sweaters अब कचरा नहीं, सुपर यूज की 5 Tips-Tricks

Shapewear Vs Petticoat साड़ी में स्लिम लुक के लिए कौन है बेस्ट?

Prada-Gucci पर लाखों खर्चा करें बंद! 1k में लोकल से लें फैंसी Woolens

ऑफ शोल्डर ड्रेस, टॉप और गाउन में कैनसी ब्रा पहनें?