Evil Eye Bracelet Designs: फैशन और प्रोटेक्शन का परफेक्ट मिक्स!
Other Lifestyle Dec 25 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें एविल आई ब्रेसलेट की ट्रेंडी डिजाइन
नए ज़माने के नज़रबट्टू ब्रेसलेट्स फैशन और सुरक्षा का अनोखा मेल हैं। पर्ल, कफ, थ्रेड और मिनिमल डिज़ाइन्स में उपलब्ध, ये ब्रेसलेट हर लुक को खास बनाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल एविल आई ब्रेसलेट
शांति और खूबसूरती का प्रतिक ये पर्ल एविल आई ब्रेसलेट आपके हाथों पर खूब जचेगा। ये आपके बीच लुक के साथ-साथ वेस्टर्न लुक के लिए भी खास है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एविल आई कफ ब्रेसलेट
कफ ब्रेसलेट तो आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में यदि आप एविल आई के लिए कोई अलग का ब्रेसलेट नहीं पहनना चाहते तो इस तरह से कफ ब्रेसलेट में एविल आई पेंडेंट सेट कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्रेड एविल आई ब्रेसलेट
लड़कों के लिए परफेक्ट ये थ्रेड एविल आई ब्रेसलेट, आप अपने हसबेंड, भाई, बेटे और ब्वायफ्रेंड के लिए खरीद सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनिमल एविल आई ब्रेसलेट
मिनिमल ब्रेस्लेट या चेन ब्रेस्लेट आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपनी बुरी नजर से सुरक्षा चाहते हैं, तो इस तरह से मिनिमल एविल आई ब्रेसलेट पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेयर्ड एविल आई ब्रेसलेट
नयनतारा के इंस्टग्राम से ली गई इस इमेज में एक्ट्रेस ने बेदह खूबसूरत लेयर्ड एविल आई ब्रेसलेट पहना है, वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आपके ऊपर भी ये ब्रेस्लेट सूट करेगा।