ऑफ शोल्डर ड्रेस, टॉप और गाउन में कैनसी ब्रा पहनें?
Other Lifestyle Dec 25 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
ऑफशोल्डर आउटफिट्स के साथ कैसा इनर वियर पहनें?
ऑफ-शोल्डर आउटफिट्स पहनने में जितने खूबसूरत लगते हैं, उतने ही सही इनरवियर चुनना जरूरी होता है ताकि आपका लुक साफ-सुथरा और आकर्षक दिखे। यहां हमने कुछ इनरवियर के बारे में बताया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रा इनसर्ट्स (Bra Inserts)
अगर आप बहुत हल्का और मिनिमलिस्टिक इनरवियर चाहती हैं, तो ब्रा इनसर्ट्स या पैड्स अच्छा विकल्प हैं। सिलिकॉन इनसर्ट्स अच्छे ग्रिप के लिए उपयुक्त हैं। इसे गाउन और फॉर्मल्स के साथ पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
निप्पल कवर (Nipple Covers)
अगर आपका आउटफिट बहुत फिटेड या बैकलेस है, तो निप्पल कवर बेहतर विकल्प हैं। सिलिकॉन वाले कवर अधिक टिकाऊ और आरामदायक होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैंड्यू ब्रा (Bandeau Bra)
यह स्ट्रैपलेस ब्रा की तरह है. इसमें चौड़ी पट्टी जैसी होती है जो आरामदायक फिट देती है। Elastic फैब्रिक वाली ब्रा चुनें। डार्क कलर आउटफिट्स के साथ स्किन-कलर की बैंड्यू ब्रा पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टिक-ऑन ब्रा (Stick-On Bra)
यह ब्रा बैकलेस और ऑफ-शोल्डर आउटफिट्स के लिए परफेक्ट है। इसमें न स्ट्रैप होते हैं और न ही बैंड। सिलिकॉन या फोम कप्स वाली ब्रा चुनें। यह केवल हल्के कपड़े वाले आउटफिट्स के लिए सही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्रैपलेस ब्रा (Strapless Bra)
स्ट्रैपलेस ब्रा ऑफ-शोल्डर आउटफिट्स के लिए सबसे बेस्ट है, क्योंकि इसमें स्ट्रैप नहीं होते जो आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं। सही फिट और वायर्ड कप्स वाली ब्रा चुनें ताकि वह ढीली न हो।