Hindi

SRK की बीवी के 8 Saree Designs जिसे पहन 50+ में दिखेंगी जवां

Hindi

गौरी खान साड़ी

शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान 50 की उम्र में भी 20 साल की जवान लड़की लगती हैं। उनके फिगर और फैशन के आगे सुहाना भी कुछ नहीं। ऐसे में हम उनका साड़ी कलेक्शन लेकर आये हैं।

Image credits: instagram/Gauri Khan
Hindi

ब्लू सीक्वेन साड़ी

गौरी खान मिनिमल लुक पसंद करती हैं। उन्होने गोल्डन बॉर्डर ब्लू सीक्वेन साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज संग स्टाइल किया है। बाजार में 1200 तक मिलती-जुलती साड़ी मिल जायेगी। जिसे रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram/Gauri Khan
Hindi

गोल्डन साड़ी डिजाइन

ऑफिस पार्टी के लिए आर्गेंजा फैब्रिक पर गौरी खान की गोल्डन साड़ी गॉर्जियस लुक दे रही है। उन्होंने बेंज कलर एंब्रॉयडरी ब्लाउज चुना। रेडीमेड 2 हजार तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: instagram/Gauri Khan
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी सेसी लुक देती है। बॉर्डर वर्क साड़ी को गौरी खान ने मैचिंग कटआउट ब्लाउज संग पहना है। ये पार्टी-फंक्शन के लिए बढ़िया विकल्प है। 700-1000 रु इसकी कई डिजाइन मिलेंगे। 

Image credits: instagram/Gauri Khan
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

साटन फ्लोरल प्रिंट साड़ी में गौरी खान का नूर देखते बन रहा है। भड़कीली साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। उन्होने हॉल्टर नेक ब्लाउज संग बोल्ड लुक चुना है।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

गोल्डन साड़ी बिना कोई भी फंक्शन पूरा नहीं होता है। आप भी पार्टी के लिए साड़ी तलाश रही है तो इसे विकल्प बनाएं। मार्केट में 1500 रु तक मिल जायेगी। जिसे आप फुल स्लीव ब्लाउज संग पहने।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट साड़ी

बहन की शादी में स्टाइल का तड़का लगाते हुए गौरी खान सी व्हाइट कटआउट साड़ी चुनें। गौरी ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप इसे ब्रालेट और सिल्वर जूलरी संग रिक्रिएट कर गॉर्जियस दिखेंगी। 

Image credits: instagram

पहली मुलाकात बस जाएगी पिया के मन में! चुनें Aishwarya Lekshmi सी साड़ी

सास-ननद को टक्कर देती राधिका मर्चेंट, शाही जूलरी पहन दिखाया जलवा !

इकलौती बहू करेगी गुणगान ! इन Gold Rings से करें गोदभराई

भर-भर टोकरी निकलेगी भिंडी,गमले में ऐसे उगाएं केमिकल फ्री राम तरोई