भर-भर टोकरी निकलेगी भिंडी,गमले में ऐसे उगाएं केमिकल फ्री राम तरोई
Other Lifestyle Dec 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
भिंडी उगाने सा सही महीना पहले जानें
भिंडी गर्मियों में सबसे ज्यादा उगाई जाती है। आप फरवरी या मार्च से भिंडी उगाने की शुरुआत करें। मई से पौधे से भिंडी आप तोड़ने लगेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
भिंडी उगाने के लिए कैसी मिट्टी लें
सबसे पहले दोमट मिट्टी लें। इसमें जैविक खाद या पुरानी गोबर की खाद मिलाएं। मिट्टी की पीएच लेबल 6.5–7 होना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
बीज बोना
बीजों को 7–8 इंच की दूरी पर और ½ इंच गहराई में लगाएं। पहले इसे हल्की सी छांव में रखें। जब पौधा बीज से निकल आए तो धूप वाली जगह पर रखें। जहां 5-6 घंटे सीधी धूप मिले।
Image credits: social media
Hindi
पानी देना
पौधे को नियमित रूप से पानी दें, खासकर जब फूल आने का समय हो। पानी की कमी का पता लगाने के लिए पत्तियों की तरफ देखें। अगर यह मुरझाने लगे तो समझ जाए कि पानी की जरूरत है।
Image credits: social media
Hindi
छंटाई करें
जब पौधे की लंबाई लगभग 3 इंच हो जाए, तो अतिरिक्त पौधों को हटा दें, ताकि शेष पौधे बेहतर तरीके से बढ़ सकें। पौधे की छंटाई बहुत जरूरी है। इसमें ऑर्गेनिक खाद भी डालें।
Image credits: social media
Hindi
कीटों से बचाव
पौधे पर लगने वाले कीट जैसे एफिड्स (महीन कीड़े) या मेलीबग्स को देखें और उन्हें रोकने के लिए नीम के तेल का स्प्रे करें। नहीं तो पौधा खराब हो जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
भिंडी कितने दिन में होती है तैयार
भिंडी उगने में 45–50 दिन लगते हैं। भिंडी को तब तोड़ें, जब उसकी लंबाई 2–3 इंच हो और वह थोड़ी नरम हो। अगर इन टिप्स को फॉलो करके आप गमले में पौधा उगा सकते हैं।