Hindi

हरी-हरी ग्वार फली से खिल उठेगा आंगन, 60 दिन में सब्जी से भर जाएगा आंगन

Hindi

ग्वार फली उगाने का समय

ग्वार फली घर में किसी भी समय उगाई जा सकती है। इस पौधे को पनपने के लिए कम पानी की जरूरत होती है। यह पौधे मिट्टी में नाइट्रोजन को बढ़ाते हैं, जिससे मिट्टी उपजाऊ होती है।

Image credits: social media
Hindi

ग्वार फली उगाने का तरीका

ग्वार फली उगाने के लिए सबसे पहले अच्छी गुणवत्ता वाले ग्वार फली के बीज खरीदें। आप ऑर्गेनिक बीज का चुनाव कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिट्टी तैयार करें

ग्वार फली का पौधा लगाने के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी रहती है। इस मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं और 10 से 12 इंच के गहरे गमले में इस मिट्टी को भरें।

Image credits: social media
Hindi

बीज बोने की प्रोसेस

सबसे पहले ग्वार फली के बीज को 6-8 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख लें। गमले में एक या डेढ़ इंच की गहराई में बीज बोएं और हर बीज के बीच में 8 से 10 इंच का फासला रखें।

Image credits: social media
Hindi

सिंचाई करें

बीज बोने के तुरंत बाद हल्की सिंचाई करें। ग्वार फली के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी ही डालें और रोज 6 से 8 घंटे की धूप जरूर पड़ने दें।

Image credits: social media
Hindi

पौधे की देखभाल

हर 15 दिन में पौधे में जैविक खाद डालें, खरपतवार निकालते रहे ताकि पौधों को पोषक तत्व सही तरीके से मिलें। आप इसमें कीट से बचने के लिए नीम के तेल का छिड़काव भी कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ग्वार फली की कटाई

बीज बोने के 50 से 60 दिन के बाद पौधे में ग्वार फलिया आ जाती हैं। जब ये हल्की हरी और नरम हो तो इन्हें तोड़ लें। फलियों को तोड़ने से पौधे में अधिक फलियां पैदा होती है।

Image credits: social media

गोल्डन सिल्क साड़ी-लाल सुर्ख लहंगा, ऐसा रहा PV Sindhu का Wedding look

कभी पैरों की तो कभी कलाई की बढ़ेगी शोभा, चुनें 8 स्टोन्स कलरफुल पायल

घर के कोनों को फ्रेश कर देंगे संतरे के छिलके, फेंके नहीं ऐसे करें USE

Dusky Girl लगेंगी ब्यूटीफुल Chic, पीवी सिंधु से लें सूट स्टाइलिंग Tips