Hindi

कभी पैरों की तो कभी कलाई की बढ़ेगी शोभा, चुनें 8 स्टोन्स कलरफुल पायल

Hindi

पर्पल एंड व्हाइट स्टोन्स हैवी पायल डिजाइन

स्टोन्स वर्क और एडी नग से सजे इस पायल डिजाइन को देखकर खरीदने को मन ललचा उठा ना। फ्लावर पैटर्न में बने इस पायल को हाथों में ब्रसलेट की तरह भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन पायल डिजाइन

मैरुन स्टोन्स और एडी नग के साथ इस पायल की खूबसूरती में तड़का धागे  से बनी लटकन लगा रही है।  इस यूनिक पायल को आप कस्टमाइज करा सकती हैं। दुल्हन के पैरों में ये डिजाइन खूब खिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

स्काई ब्लू स्टोन्स वर्क हैवी पायल

स्काई ब्लू और व्हाइट स्टोन्स से डिजाइन इस पायल को आप एथनिक ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की पायल डिजाइन आपको 1000 के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एंड एडी नग पायल डिजाइन

पर्ल एंड एडी नग से सजे पायल डिजाइन को भी आप अपनी ज्वेलरी बॉक्स में रख सकती हैं।यह रॉयल लुक देती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक स्टोन्स चेन पायल

पिंक स्टोन्स पायल डिजाइन मॉडर्न और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ क्लासी लगती हैं। चेहरे की चमक के साथ पैरों की चमक बढ़ानी है तो इसे तरह के डिजाइन को कॉपी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल एंड व्हाइट स्टोन्स पायल डिजाइन

बड़े और चमकदार स्टोन्स वाली यह पायल फैशन-फॉरवर्ड लुक के लिए है। यह पायल हल्की ड्रेसेस के साथ भी सुंदर लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर स्टोन्स पायल डिजाइं

यह पायल पारंपरिक डिजाइन और मॉडर्न स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन है। इस पायल को बनाने में कई कलर के स्टोन्स का काम किया गया है। होने वाली दुल्हन इस तरह के पायल डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

घर के कोनों को फ्रेश कर देंगे संतरे के छिलके, फेंके नहीं ऐसे करें USE

Dusky Girl लगेंगी ब्यूटीफुल Chic, पीवी सिंधु से लें सूट स्टाइलिंग Tips

PV Sindhu की स्टनिंग 7 लहंगा-चोली, जो Bridesmaids को बना देंगी बार्बी!

ससुराल विदा करते वक्त बेटी को दें Disha Parmar सी 7 साड़ी, होगी तारीफ