Hindi

घर के कोनों को फ्रेश कर देंगे संतरे के छिलके, फेंके नहीं ऐसे करें USE

Hindi

रूम फ्रेशनर के रूप में करें इस्तेमाल

संतरे के छिलके को फेंकने की जगह आप इसकी रिफ्रेशिंग महक पूरे कमरे में ला सकते हैं। आप संतरे के छिलकों को किसी रैपर में भरकर कमरे में टांग दें, धीरे-धीरे इसकी महक कमरे में फैलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

रूम फ्रेशनर स्प्रे

संतरे के छिलके को छीलकर एक कप पानी में इसे उबाल लें। इसमें कुछ लौंग और दालचीनी का टुकड़ा डालें। इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और जरूरत हो, तो घर के कोनों में स्प्रे करें।

Image credits: Freepik
Hindi

इंडोर प्लांट की सफाई

संतरे के छिलकों का इस्तेमाल प्लांट की पत्तियों को साफ करने के लिए किया जा सकता है। आप संतरे के छिलकों का पानी उबाल कर इसे प्लांट्स में स्प्रे करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सेंटर्ड कैंडल बनाएं

संतरे के छिलके को बीच से काटें। इसका सारा पल्प निकालें। लास्ट का रेशा बाती का काम करेगा। इसमें आप मोम या तेल डालें और इसे जलाकर घर के कोने में रखें।

Image credits: social media
Hindi

लकड़ी के फर्नीचर की सफाई

संतरे के छिलके में विटामिन सी होता है। ऐसे में अगर इसके छिलके को डायरेक्ट ही लकड़ी की टेबल पर रगड़ा जाएगा, तो इसमें मौजूद तेल लकड़ी को चिकना और साफ बनाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

किचन क्लीनिंग

संतरे के छिलके को सिरके में भिगोकर रखें, इसे छानकर स्प्रे बोतल में डालें। यह किचन की ग्रीस और दाग हटाने में मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किन केयर

संतरे के छिलके में विटामिन सी पाया जाता है। यह स्किन के लिए स्क्रब के रूप में काम करता है। इसको सुखाकर पाउडर बना लें, इसे दही और गुलाब जल में मिलाकर हर हफ्ते चेहरे पर लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

मच्छर और कीड़े को भगाने के लिए

संतरे की तेज महक से मच्छर और कीड़े भागते हैं। आप संतरे के छिलके को घर में जलाएं। ऐसा करने से मच्छर मक्खी भाग जाते हैं।

Image credits: Freepik

Dusky Girl लगेंगी ब्यूटीफुल Chic, पीवी सिंधु से लें सूट स्टाइलिंग Tips

PV Sindhu की स्टनिंग 7 लहंगा-चोली, जो Bridesmaids को बना देंगी बार्बी!

ससुराल विदा करते वक्त बेटी को दें Disha Parmar सी 7 साड़ी, होगी तारीफ

बहू घर लाने से पहले बनवा लें 2 तोला का हार, देखें 7 Gold नेकलेस डिजाइन