बेटी की शादी के वक्त उसे मायके से कुछ साड़ियां दी जाती हैं। आप टिशू सिल्क पीली रंग की गोल्डन बॉर्डर साड़ी बेटी को दे सकती हैं।
बेटी के लिए लाल रंग की साड़ी जरूर चुनें। आप बनारसी सिल्क जरी साड़ी बेटी के बैग में जरूर पैक करें। पूजा के वक्त ऐसी साड़ियों की जरूरत पड़ती है।
बेटी को सभी साड़ियां हैवी मत दें। डेली वियर के लिए आप डार्क कलर की प्रिटेंड जॉर्जेट साड़ी भी दे सकती हैं। इन्हें कैरी करना आसान होता है।
कॉटन की चिकनकारी साड़ी रॉयल लुक देती है। आप हल्की एंब्रॉयडरी साड़ी बेटी को ससुराल के लिए दे सकते हैं।
एंब्रॉयडरी नेट साड़ी नई बहू के ऊपर जमती हैं। आप बेटी के पसंद का कलर चुन लें और साथ ही ब्लाउज भी पहने से बनवा दें।
रेड कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ दिशा परमार ने पीले रंग की साड़ी पहनी है। आप हैवी जरी वर्क की कलरफुल साड़ियां खरीद सकती हैं।
बहू घर लाने से पहले बनवा लें 2 तोला का हार, देखें 7 Gold नेकलेस डिजाइन
New Year की शाम होगी रंगीन ! पहनें Ananya Panday सी Designer Saree
4GM सोने में बनवाएं ऐसी 7 Gold चूड़ी, बिटिया की शादी में आएंगी काम
Merry Christmas पर फ्रेंड्स और फैमिली को भेजें प्यारे कोट्स और मैसेज