बहू के लिए हार बनवाने का सोच रहे हैं तो 22 k गोल्ड में आप 2 तोला के करीब गोल्ड नेकलेस बनवा सकते हैं। लीफ पैटर्न लेकनेस दिखने में सुंदर लगेगा।
आप 2 तोला हार में साउथ इंडियन टच वाले नेकलेस भी खरीद सकती हैं। ऐसे नेकलेस दिखने में रॉयल लुक देते हैं।
आजकल गोल्ड मोती संग स्क्वायर से लेकर ट्राइंगल शेप डिजाइन के थुशी नेकलेस भी खूब फैसन में हैं। आप डिफरेंट थुशी डिजाइन चुन सकती हैं।
मोती और गोल्ड गोल्ड घुंगरू से सजे 25 ग्राम तक के गोल्ड नेकलेस दिखने में काफी हैवी लगते हैं। आप चाहे तो तीन तोला में ऐसे नेकलेस बनवा सकती हैं।
आप चोकर स्टाइल में नेकलेस खरीदना चाहती हैं तो आपको फ्लोरल डिजाइन का पेंडेंट भी संग में मिलेगा। साथ में सेम डिजाइन के इयररिंग्स कमाल लगेंगे।
अगर बहू को हल्का सोने का हार पहनाना चाहती हैं तो ट्राइंगल शेप के हार को खरीदें। इसमें नीचे की तरफ पांच लटकन मोती कमाल लग रहे हैं।
New Year की शाम होगी रंगीन ! पहनें Ananya Panday सी Designer Saree
4GM सोने में बनवाएं ऐसी 7 Gold चूड़ी, बिटिया की शादी में आएंगी काम
Merry Christmas पर फ्रेंड्स और फैमिली को भेजें प्यारे कोट्स और मैसेज
वेस्टर्न ड्रेस को दें इंडियन टच, मॉर्डन गर्ल लगाएं मेहंदी के 8 डिजाइंस