Hindi

वेस्टर्न ड्रेस को दें इंडियन टच, मॉर्डन गर्ल लगाएं मेहंदी के 8 डिजाइंस

Hindi

फ्लावर एंड लीफ पैटर्न मेहंदी डिजाइन

कलाई से लेकर हथेली की टू फिंगर पर आप कुछ इस तरह का मेहंदी डिजाइन बना कर शानदार लुक पा सकती हैं। फ्यूजन ड्रेस पर यह मेहंदी डिजाइन खूब खिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फेदर मेहंदी डिजाइन

अगर आपको क्रिसमस पार्टी  2024 में  वेस्टर्न ड्रेस के साथ कुछ अलग ट्राई करना है तो फिर फेदर मेहंदी डिजाइन हथेली के बैकसाइड में बनवाएं। बनाने में आसान लेकिन लुक स्टालिश दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई डिजाइन

लीफ के बेल बनाते हुए बटरफ्लाई डिजाइन हाथों पर बनाया जाता है। इसके साथ बाकी चार ऊंगलियों पर भी हल्का डिजाइन मेहंदी से बनाया जाता है। यह डिजाइन भी काफी यूनिक है।

Image credits: pinterest
Hindi

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी

यह डिज़ाइन मेहंदी को गहनों की तरह दिखाता है। ईयरिंग्स, चेन  पैटर्न वाली मेहंदी गाउन और वन-पीस के साथ शानदार लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

फूलों और पत्तियों का पैटर्न हमेशा से क्लासिक रहा है।यह डिज़ाइन खासकर फ्लोई ड्रेसेस और स्कर्ट्स के साथ बेहद खूबसूरत लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बोहो स्टाइल मेहंदी

बोहो लुक देने वाली मेहंदी डिज़ाइंस जैसे तीर, पत्ते और ज्योमेट्रिक पैटर्न बनाए जाते हैं।यह डिजाइन खासकर वेस्टर्न और कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंगल बटरफ्लाई डिजाइन मेहंदी

हथेली पर बड़ी सी बटरफ्लाई और उंगलियों पर हल्के डिजाइन वाली मेहंदी का पैटर्न काफी सोबर लुक देता है। वेस्टर्न आउटफिट के साथ ये डिजाइन जरूर ट्राई करें।

Image credits: pinterest

Gold Bali देकर करें लाडली के हाथ पीले ! केवल 1 ग्राम में बनवाएं

छनछन गाएगा पिया का जिया! चुनें Shreya Ghoshal से 7 इंडो वेस्टर्न Dress

ब्रा का बचेगा खर्चा, पहनें 8 तरह के पैडेड सलवार सूट

स्वेटर-जैकेट को करें स्किप, फुल Fashion से पहनें Jacket Blouse Designs