ब्रा का बचेगा खर्चा, पहनें 8 तरह के पैडेड सलवार सूट
Other Lifestyle Dec 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
अनारकली पैडेड सूट
भारी कढ़ाई और फ्लोई डिजाइन के साथ यह सूट पारंपरिक लुक देता है। इन-बिल्ट पैडिंग से यह आपके शरीर को सही शेप देता है और पहनने में कंफर्टेबल होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्रेट कट पैडेड सूट
ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए स्ट्रेट कट पैडेड सूट आइडियल है।इसकी सिंपल और सोबर डिजाइन हर मौके पर सूट करती है।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर पैडेड ए-लाइन सूट
ऑफ शोल्डर पैडेड ए-लाइन सूट पार्टी वियर के लिए एक शानदार ऑप्शन हैं। आप बनारसी पैडेड ए लाइन सूट जरूर ट्राई करें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोर-लेंथ गाउन स्टाइल पैडेड सूट
फ्लोर-लेंथ गाउन स्टाइल पैडेड सूट ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का बेहतरीन संगम है। इन-बिल्ट पैडिंग के साथ यह सूट आपको बिना किसी एक्स्ट्रा इनरवियर के स्टाइलिश लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
शरारा स्टाइल पैडेड सूट
फैशन फॉरवर्ड वूमन के लिए शरारा स्टाइल पैडेड सूट एक ट्रेंडी ऑप्शन है।इन-बिल्ट पैडिंग के साथ यह सूट आपकी कमर और टॉप को बैलेंस करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
धोती स्टाइल पैडेड सूट
मॉडर्न और फ्यूजन लुक चाहने वालों के लिए धोती स्टाइल पैडेड सूट परफेक्ट हैं। इसकी इन-बिल्ट पैडिंग और यूनिक डिजाइन आपको एक अलग अंदाज देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
पैडेड सलवार सूट क्यों चुनें?
पैडेड सलवार सूट में ब्रा पहनने की जरूरत नहीं होती है। यह बॉडी को सही शेप देता है। ब्रा को बार-बार एडजस्ट करने की टेंशन भी नहीं होती है।