सर्दियों में साड़ी या लहंगे के साथ जैकेट ब्लाउज पहनकर स्टाइलिश और गर्म रहें। एम्ब्रॉयडरी वाले, प्रिंटेड और ब्लेजर स्टाइल जैसे कई डिजाइन ट्राई करें।
ऐसा हैवी एंब्रायडर्ड लॉन्ग जैकेट ब्लाउज जहां आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देगा तो वहीं सर्दी से भी बचाएगा। साड़ी और लहंगा पेयरिंग के लिए इस वेडिंग सीजन ये परफेक्ट ऑप्शन है।
फैशन में एक्सप्लोर करने की शौकीन हैं, तो सर्दियों में आपके लिए साड़ी के साथ पहनने के लिए ये कॉलर ब्लेजर स्टाइल जैकेट ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपको परफेक्ट वेस्टर्न लुक मिलेगा।
अगर लॉन्ग ब्लाउज पहनना बिल्कुल पसंद नहीं है तो आप ऐसा शॉर्ट प्रिंटेड जैकेट ब्लाउज डिजाइन आजमा सकती हैं। आप अंदर प्लेन टॉप और ऊपर से शॉर्ट प्रिंटेड कोटी पहनकर लुक को नया बनाएं।
आपको बाजार में ऐसे हाफ जैकेट ब्लाउज में कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन एथनिक के लिए अगर राजस्थानी कढ़ाई चुनेंगी तो ये कई साड़ियों के साथ आसानी से मैच होगी।
आप अगर मॉडर्न स्टाइल वाले जैकेट स्टाइल ब्लाउज देख रही हैं ये स्लिट स्लीव ऑप्शन ट्राई करें। इसे आप आसानी से लहंगे, साड़ी और प्लाजो के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको क्लासी लुक देगा।