स्वेटर-जैकेट को करें स्किप, फुल Fashion से पहनें Jacket Blouse Designs
Other Lifestyle Dec 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
स्टाइलिश से पहनें जैकेट ब्लाउज
सर्दियों में साड़ी या लहंगे के साथ जैकेट ब्लाउज पहनकर स्टाइलिश और गर्म रहें। एम्ब्रॉयडरी वाले, प्रिंटेड और ब्लेजर स्टाइल जैसे कई डिजाइन ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी एंब्रायडर्ड लॉन्ग जैकेट ब्लाउज
ऐसा हैवी एंब्रायडर्ड लॉन्ग जैकेट ब्लाउज जहां आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देगा तो वहीं सर्दी से भी बचाएगा। साड़ी और लहंगा पेयरिंग के लिए इस वेडिंग सीजन ये परफेक्ट ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर ब्लेजर स्टाइल जैकेट ब्लाउज
फैशन में एक्सप्लोर करने की शौकीन हैं, तो सर्दियों में आपके लिए साड़ी के साथ पहनने के लिए ये कॉलर ब्लेजर स्टाइल जैकेट ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपको परफेक्ट वेस्टर्न लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट प्रिंटेड जैकेट ब्लाउज डिजाइन
अगर लॉन्ग ब्लाउज पहनना बिल्कुल पसंद नहीं है तो आप ऐसा शॉर्ट प्रिंटेड जैकेट ब्लाउज डिजाइन आजमा सकती हैं। आप अंदर प्लेन टॉप और ऊपर से शॉर्ट प्रिंटेड कोटी पहनकर लुक को नया बनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
राजस्थानी एंब्रायडरी हाफ जैकेट ब्लाउज
आपको बाजार में ऐसे हाफ जैकेट ब्लाउज में कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन एथनिक के लिए अगर राजस्थानी कढ़ाई चुनेंगी तो ये कई साड़ियों के साथ आसानी से मैच होगी।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लिट स्लीव जैकेट स्टाइल ब्लाउज
आप अगर मॉडर्न स्टाइल वाले जैकेट स्टाइल ब्लाउज देख रही हैं ये स्लिट स्लीव ऑप्शन ट्राई करें। इसे आप आसानी से लहंगे, साड़ी और प्लाजो के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको क्लासी लुक देगा।