स्टाइलिश बहू का मिलेगा टैग ! पहनें Deepika Padukone से 8 सलवार सूट
Other Lifestyle Dec 24 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
दीपिका पादुकोण सलवार सूट
दीपिका पादुकोण जितने सलीके से साड़ी कैरी करती है उनते ही शानदार ढंग से सलवार सूट भी। ऐसे में आप 1500 में रानी जैसे दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन जरूर देखें।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी सलवार सूट
पार्टी लुक के लिए दीपिका पादुकोण का एंब्रॉयडरी सलवार सूट परफेक्ट ऑप्शन है। ये टिपिकल लुक से हटकर क्लासी बनाएगा। वैसे तो ये महंगा होगा पर आप मिनिमल डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली कुर्ती
देसी अवतार से हटकर दीपिका सी अनारकली कुर्ती चुनें। एक्ट्रेस ने मैचिंग श्रग हैवी इयररिंग्स पहनें। बाजार व ऑनलाइन ऐसे सूट 1000 रु तक मिल जायेंगे। जिसे आप कैजुअल तौर पर पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चंदेरी सिल्क सलवार सूट
जब बात रॉयलिटी की आती है तो चंदेरी सिल्क सलवार सूट के आगे कुछ भी हीं टिकटा है। आप पार्टी-फंक्शन के लिए इसे चुनें। बजट के अकॉर्डिंग 2-3 हजार में ये आराम से मिल जायेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी सलवार सूट
सिल्क कुर्ती संग दीपिका पादुकोण ने कंट्रास्ट ने हैवी बनारसी दुपट्टा स्टाइल किया है। आप ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहती हैं तो किसी भी प्लेन कुर्ती संग ऐसा लुक रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट सलवार सूट
विंटर में स्टाइल मेंटेन करने के लिए वेलवेट सलवार सूट से बढ़िया से कुछ नहीं होता है। दीपिका ने वाइब्रेंट कलर चुना है आप 3 हजार तक बेंज कलर में इसे चुनें। ये आपको हीरोइन दिखाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन सलवार सूट
ससुराल में कमाऊ बहू वाले ठाठ दिखाने हैं तो दीपिका सा सीक्वेन सलवार सूट वॉर्डरोब में शामिल करें। ये हैवी न होकर भी भड़कीला लुक देता है। आप मिनिमल जूलरी+ हैंडबैग संग लुक पूरा करें।