दीपिका पादुकोण जितने सलीके से साड़ी कैरी करती है उनते ही शानदार ढंग से सलवार सूट भी। ऐसे में आप 1500 में रानी जैसे दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन जरूर देखें।
पार्टी लुक के लिए दीपिका पादुकोण का एंब्रॉयडरी सलवार सूट परफेक्ट ऑप्शन है। ये टिपिकल लुक से हटकर क्लासी बनाएगा। वैसे तो ये महंगा होगा पर आप मिनिमल डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं।
देसी अवतार से हटकर दीपिका सी अनारकली कुर्ती चुनें। एक्ट्रेस ने मैचिंग श्रग हैवी इयररिंग्स पहनें। बाजार व ऑनलाइन ऐसे सूट 1000 रु तक मिल जायेंगे। जिसे आप कैजुअल तौर पर पहन सकती हैं।
जब बात रॉयलिटी की आती है तो चंदेरी सिल्क सलवार सूट के आगे कुछ भी हीं टिकटा है। आप पार्टी-फंक्शन के लिए इसे चुनें। बजट के अकॉर्डिंग 2-3 हजार में ये आराम से मिल जायेगा।
सिल्क कुर्ती संग दीपिका पादुकोण ने कंट्रास्ट ने हैवी बनारसी दुपट्टा स्टाइल किया है। आप ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहती हैं तो किसी भी प्लेन कुर्ती संग ऐसा लुक रिक्रिएट करें।
विंटर में स्टाइल मेंटेन करने के लिए वेलवेट सलवार सूट से बढ़िया से कुछ नहीं होता है। दीपिका ने वाइब्रेंट कलर चुना है आप 3 हजार तक बेंज कलर में इसे चुनें। ये आपको हीरोइन दिखाएगा।
ससुराल में कमाऊ बहू वाले ठाठ दिखाने हैं तो दीपिका सा सीक्वेन सलवार सूट वॉर्डरोब में शामिल करें। ये हैवी न होकर भी भड़कीला लुक देता है। आप मिनिमल जूलरी+ हैंडबैग संग लुक पूरा करें।