Hindi

क्रॉप टॉप लहंगा के साथ बनाएं ये हेयरस्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश और क्लासी

Hindi

क्रॉप टॉप लहंगा के लिए करें ये हेयरस्टाइल

क्रॉप टॉप लहंगे के साथ परफेक्ट हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं? खुले बालों से लेकर स्लीक बन तक, ये हेयरस्टाइल्स आपको देंगे स्टाइलिश और क्लासी लुक।  

Image credits: Pinterest
Hindi

लो बन विथ फ्रंट रोल

बालों को खुला रखना नहीं पसंद तो इस तरह से सामने से बालों को फोल्ड करते हुए लोबन बना लें। इससे बाल बंधे भी रहेंगे और क्रॉप टॉप लहंगा के साथ जचेगा भी खूब।

Image credits: Pinterest
Hindi

कर्ली हेयर विथ सेंटर पार्टिशियन

बाल लंबे हो या फिर छोटे क्रॉप टॉप लहंगा के साथ इस तरह के वेवी लुक वाला कर्ली हेयर बहुत खूबसूरत लगेगा। आप बीच से बालों को खोलकर ऐसे हेयरस्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रेट हेयर विथ सेंटर पार्टिशियन

सबसे खूबसूरत और सबसे सरल ये हेयरस्टाइल आपके बालों की खूबसूरती और ऑफिट के सुंदरता में चार चांद लगा देगी। आप क्रॉपटॉप लहंगा के साथ बालों को स्ट्रेट करके ओपन कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीक हेयर विथ ब्रेडेड हेयरस्टाइल

स्लीक हेयर के साथ इस तरह से ब्रेडेड या गुथा हुआ चोटी बनाकर गोल्डन परांदा लगा सकते हैं। फ्रंट से स्लीक हेयर आपको डिसेंट लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीक ओपन हेयर विथ सेंटर पार्टिशन

स्लीक हेयर का ट्रेंड आजकल बॉलीवुड में बहुत है, ऐसे में आप इस तरह से बालों को खोलकर बीच से पार्टिशन करके स्लीक जेल या स्प्रे लगाकर सेट कर लें।

Image credits: Pinterest

Non-Padded Blouse में मिलेगी डबल सेफ्टी, पहनें अंगरखा डिजाइन ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज करें Replace, साड़ी संग पहनें Removable Pads फैंसी Bra

Oily Skin भी जाएगी गुलाब सी खिल! बजट में यूज करें 6 Makeup Product

विदेशी बहुरानी लगेंगी संस्कारी, चुनें कैटरीना कैफ सी 8 साड़ी