क्रॉप टॉप लहंगे के साथ परफेक्ट हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं? खुले बालों से लेकर स्लीक बन तक, ये हेयरस्टाइल्स आपको देंगे स्टाइलिश और क्लासी लुक।
बालों को खुला रखना नहीं पसंद तो इस तरह से सामने से बालों को फोल्ड करते हुए लोबन बना लें। इससे बाल बंधे भी रहेंगे और क्रॉप टॉप लहंगा के साथ जचेगा भी खूब।
बाल लंबे हो या फिर छोटे क्रॉप टॉप लहंगा के साथ इस तरह के वेवी लुक वाला कर्ली हेयर बहुत खूबसूरत लगेगा। आप बीच से बालों को खोलकर ऐसे हेयरस्टाइल कर सकते हैं।
सबसे खूबसूरत और सबसे सरल ये हेयरस्टाइल आपके बालों की खूबसूरती और ऑफिट के सुंदरता में चार चांद लगा देगी। आप क्रॉपटॉप लहंगा के साथ बालों को स्ट्रेट करके ओपन कर सकते हैं।
स्लीक हेयर के साथ इस तरह से ब्रेडेड या गुथा हुआ चोटी बनाकर गोल्डन परांदा लगा सकते हैं। फ्रंट से स्लीक हेयर आपको डिसेंट लुक देगा।
स्लीक हेयर का ट्रेंड आजकल बॉलीवुड में बहुत है, ऐसे में आप इस तरह से बालों को खोलकर बीच से पार्टिशन करके स्लीक जेल या स्प्रे लगाकर सेट कर लें।