Oily Skin भी जाएगी गुलाब सी खिल! बजट में यूज करें 6 Makeup Product
Other Lifestyle Dec 24 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
FACESCANADA Glow & Go Combo Kit
फेस क्रीम और मेकअप फिक्सर के रूप में उपलब्ध FACESCANADA Glow ऑयली स्किन को ज्यादा चमकने से रोकेगा। साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल भी सूख जाएगा। रु 758 में आप कॉम्बो किट खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
Maybelline Fit Me Matte
ऑयली स्किन में मेकअप करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। मैट फाउंडेशन की मदद से फेस का एक्स्ट्रा ऑयल हट जाएगा। 187 रु में आपको फाउंडेशन मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
LAKMÉ Forever Matte Face Powder
मेकअप के बाद चेहरे को परफेक्ट ग्लो देने के लिए मैट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। ₹144 का मैट पाउडर फेस ऑयल को कंट्रोल करने का काम भी करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
Insight Cosmetics 3 in 1 Primer
मेकअप के लिए स्मूथ बेस तैयार करने के लिए प्राइमर जरूरी होता है। आप ऑयली स्किन के लिए ₹263 का ऑयल फ्री प्राइमर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
RENEE Lumi Glow Highlighting Moisturizer
ऑयली फेस में आप नॉन स्टिकी मॉस्चराइजर लगाने के बाद ही मेकअप लगाएं। ₹429 का ऑयल फ्री मॉस्चराइजर बिना चिपचिप के चेहरा चमका देगा
Image credits: pinterest
Hindi
Moody Oil-Absorbing Volcanic Roller
चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने के लिए रोलर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे फेस का चिपचिपापन खत्म हो जाएगा।