फेस क्रीम और मेकअप फिक्सर के रूप में उपलब्ध FACESCANADA Glow ऑयली स्किन को ज्यादा चमकने से रोकेगा। साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल भी सूख जाएगा। रु 758 में आप कॉम्बो किट खरीद सकती हैं।
ऑयली स्किन में मेकअप करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। मैट फाउंडेशन की मदद से फेस का एक्स्ट्रा ऑयल हट जाएगा। 187 रु में आपको फाउंडेशन मिल जाएगा।
मेकअप के बाद चेहरे को परफेक्ट ग्लो देने के लिए मैट पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। ₹144 का मैट पाउडर फेस ऑयल को कंट्रोल करने का काम भी करता है।
मेकअप के लिए स्मूथ बेस तैयार करने के लिए प्राइमर जरूरी होता है। आप ऑयली स्किन के लिए ₹263 का ऑयल फ्री प्राइमर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑयली फेस में आप नॉन स्टिकी मॉस्चराइजर लगाने के बाद ही मेकअप लगाएं। ₹429 का ऑयल फ्री मॉस्चराइजर बिना चिपचिप के चेहरा चमका देगा
चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालने के लिए रोलर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे फेस का चिपचिपापन खत्म हो जाएगा।