ऑरेंज नेट की साड़ी में हैवी गोल्डन सीक्वेंस और थ्रेड वर्क साड़ी में कैटरीना अपनी खूबसूरती फ्लॉन्ट कर रही हैं। वी नेक के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज उन्होंने कैरी किया है।
व्हाइट कलर के थ्रेड से फ्लोरल डिजाइन साड़ी पर बनाया गया है। जिसकी वजह से साड़ी की सुंदरता बढ़ गई है। पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी जोड़ा है।
विक्की कौशल की दुल्हनिया ब्लैक कलर की साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। ब्लैक साड़ी के साथ उन्होंने सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी लुक आप 2000 में पा सकती हैं।
लाइट ग्रीन सी-थ्रू साड़ी में कैटरीना ग्लैमरस लुक दे रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को कैरी किया है। पार्टी के लिए आप अदाकारा के इस साड़ी लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।
कैटरीना की ये साड़ी डिजाइन यंग गर्ल पर काफी सुंदर लगेगी। लाइट ब्लू कलर की साड़ी पर सीक्वेंस का काम किया गया है। बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है। सिंपल मेकअप के साथ स्टाइल करें।
अगर बॉडी को खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट करना है तो फिर कैटरीना के इस आइवरी साड़ी को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। मिरर वर्क से सजी ये साड़ी आपको 2-3 हजार रुपए में मिल जाएंगी।
कैटरीना कैफ साड़ी के साथ ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं। उनका मेकअप भी लाइट होता है ताकि साड़ी की खूबसूरती फ्लॉन्ट हो सकें। साड़ी के अनुसार ईयरिंग्स चुनें।