Hindi

विदेशी बहुरानी लगेंगी संस्कारी, चुनें कैटरीना कैफ सी 8 साड़ी

Hindi

ऑरेंज नेट साड़ी विद गोल्डन एंब्रॉयडरी

ऑरेंज नेट की साड़ी में हैवी गोल्डन सीक्वेंस और थ्रेड वर्क साड़ी में कैटरीना अपनी खूबसूरती फ्लॉन्ट कर रही हैं। वी नेक के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज उन्होंने कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोऱल वर्क रेड साड़ी

व्हाइट कलर के थ्रेड से फ्लोरल डिजाइन साड़ी पर बनाया गया है। जिसकी वजह से साड़ी की सुंदरता बढ़ गई है। पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्लेन साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

विक्की कौशल की दुल्हनिया ब्लैक कलर की साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। ब्लैक साड़ी के साथ उन्होंने सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी लुक आप 2000 में पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन सी-थ्रू साड़ी

लाइट ग्रीन सी-थ्रू साड़ी में कैटरीना ग्लैमरस लुक दे रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को कैरी किया है। पार्टी के लिए आप अदाकारा के इस साड़ी लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सीक्वेंस वर्क साड़ी

कैटरीना  की ये साड़ी डिजाइन यंग गर्ल पर काफी सुंदर लगेगी। लाइट ब्लू कलर की साड़ी पर सीक्वेंस का काम किया गया है। बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है। सिंपल मेकअप के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क आइवरी साड़ी

अगर बॉडी को खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट करना है तो फिर कैटरीना के इस आइवरी साड़ी को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। मिरर वर्क से सजी ये साड़ी आपको 2-3 हजार रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कैटरीना की तरह कैसे करें साड़ी स्टाइल

कैटरीना कैफ साड़ी के साथ ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं। उनका मेकअप भी लाइट होता है ताकि साड़ी की खूबसूरती फ्लॉन्ट हो सकें। साड़ी के अनुसार ईयरिंग्स चुनें।

Image credits: Instagram

क्रिसमस आउटफिट्स के साथ पहनें ये जूलरी, हर कोई होगा ग्लैम का दीवाना!

Skinny Girls लगेंगी स्टनिंग, पहनें तो PV Sindhu सी Western outfits

रिका-ब्राजीलियन इंटीमेट एरिया की वैक्सिंग के लिए कौन सी वैक्स है बेस्ट

पिंक साड़ी में गुलाब सी छलकेगी जवानी ! चुने 8 Contrast Blouse Designs